ब्रेकिंग:

मानसिक रूप से अस्वस्थ’ जनजाति समुदाय के 27 वर्षीय युवक की पलक्कड़ के पास जंगल में भीड़ ने बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी

पल्लकड़ , केरल: मानसिक रूप से अस्वस्थ’ जनजाति समुदाय के 27 वर्षीय युवक की हत्या के मामले में केरल पुलिस ने अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि मधु नाम के युवक को पलक्कड़ के पास जंगल में भीड़ ने बेरहमी से पीटकर उसकी हत्या कर दी थी.पल्लकड़ जिला पुलिस चीफ प्रतीश कुमार ने कहा कि मधु के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ये बात साफ हो चुकी है कि मौत की वजह पिटाई ही है. मधु के शरीर में कई चोटें आईं. इतना ही नहीं, उससे सिर, पीठ पर भी पिटाई के निशान थे. साथ ही पोस्टमार्टम में पता चला है कि गंभीर रूप से आंतरिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौत हो गई.

मधु गांव के पास के ही जंगल में रहता था और उसके ऊपर आरोप है कि वह खाने के लिए लोकल शॉप्स से सामान चुराया करता था. माना जा रहा है कि उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था. गुरुवार को गांव के लोगों ने उसे पकड लिया और बंधक बनाकर घंटों तक पीटा. कुछ लोगों ने उस वक्त सेल्फी भी ली. शाम को किसी ने पुलिस को बुला लिया. पुलिस ने उसको पकड़ा तो उसने उल्टी की और बेहोश हो गया. जिसके बाद उसे करीब शाम 5 बजे अस्पताल ले जाया गया. उसी वक्त उसकी अप्राकृतिक मौत मौत हो गई.

Loading...

Check Also

महाकुंभ 2025: श्रद्धालुओं हेतु प्रयाग जं. एवं फाफामऊ स्टेशन से आज 13 एवं 14 जनवरी को लखनऊ, जौनपुर, अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट हेतु स्पेशल ट्रेनें

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयाग / फाफामऊ : महाकुम्भ में आये हुए श्रद्धालुओं हेतु प्रयाग …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com