ब्रेकिंग:

मानवता को शर्मसार करने वाला एक और मामला, युवती का अपहरण कर 14 लोगों ने किया दुष्कर्म, पीड़िता ने बयां किया अपना दर्द

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में कठुआ के हीरानगर में मानवता को शर्मसार करने का एक और मामला राजबाग थाना क्षेत्र में सामने आया है। यहां 19 वर्षीय गुज्जर समुदाय की एक युवती ने अपने ही समुदाय के 14 लोगों के खिलाफ अपहरण के बाद दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। देर शाम खबर लिखे जाने तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हो पाई थी। पुलिस के अनुसार जिन 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है,

उनकी पहचान रोशनदीन निवासी चक हंदा, जट्टू निवासी मग्गर खड्ड कठुआ, सांबा निवासी मोहम्मद गनी, मौजूदीन निवासी हरियाचक, साबरदीन निवासी लबजूचक, राजूदीन निवासी लबजूचक, मास्टर रोशन निवासी लबजूचक, किया निवासी लबजूचक, आलम निवासी लबजूचक, शुखू निवासी चकहंदा, साब निवासी चकहंदा, फरमान निवासी चक हंदा, राजू निवासी चकहंदा, असलम निवासी सांबा के रूप में है। थाना प्रभारी अमित सांगड़ा ने बताया इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने धारा 376 डी, 366, 452, 357 आरपीसी के तहत यह मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। देर शाम खबर लिखे जाने तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हो पाई थी।

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com