ब्रेकिंग:

मादक पदार्थ तस्कर के पास से 55 ग्राम स्मैक बरामद, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

बहराइच। सशस्त्र सीमा बल व रुपईडीहा थाने की पुलिस ने भोर में कस्बा स्थित रोडवेज बस स्टैंड के पास एक मादक पदार्थ तस्कर के पास से 55 ग्राम स्मैक बरामद की है। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत 55 लाख रुपए आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। रुपईडीहा एसएचओ मधुप नाथ मिश्रा को भनक लगी कि कोई तस्कर मादक पदार्थ लेकर रोडवेज बस स्टैंड की ओर से होकर निकलने वाला है। जिस पर उन्होंने अफसरों को जानकार दी। एसपी डा. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर एएसपी ग्रामीण रवीन्द्र सिंह व सीओ अरुण चंद्र के पर्यवेक्षण में एसएचओ रुपईडीहा मधुपनाथ मिश्र ने उपनिरीक्षक उमाशंकर मिश्रा, कांस्टेबल अशोक कुमार सिंह, रमेश कुमार यादव को साथ लेकर एसएसबी 42 वीं बटालियन रुपईडीहा बार्डर आउट पोस्ट पर तैनात निरीक्षक अरुण कुमार सिंह, सहायक उपनिरीक्षक संजीत कुमार गुप्ता, कांस्टेबल रामकेश, रामसुधारे भारती ने तलाश शुरू की। रोडवेज बस स्टैंड के पास एक संदिग्ध को रोककर तलाशी ली। उसके पास से 55 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पकड़े गए तस्कर की पहचान रुपईडीहा कस्बे के नई बस्ती मस्जिद के निकट निवासी एजाज के रूप में हुई। एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

Loading...

Check Also

त्यौहार स्पेशल गाड़ियों के संचलन हेतु अपर मंडल रेल प्रबंधक ने बनारस – छपरा रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : रेल परिचालन में संरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा के त्यौहार …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com