ब्रेकिंग:

माथा टेकने पहुंचे राज्यमंत्री का किसानों ने किया विरोध, भाजपा के खिलाफ की नारेबाजी

अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी के रामपुर के गांव में माथा टेकने आए राज्यमंत्री बलदेव औलख को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा। किसानों ने राज्यमंत्री औलख को काले झंड़े दिखाते हुए मुर्दाबाद और हाय-हाय के नारे लगाए। किसानों का गुस्सा बढ़ता देख पुलिस के हाथ पांव फूल गए। हालांकि पुलिस ने राज्य मंत्री को रवाना कर राहत की सांस ली।

गुरुवार की दोपहर की लगभग ग्यारह बजे राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख राजपुरा गांव में भगतजी की कुटिया पर माथा टेकने के लिए गए थे। गाड़ी के सायरन और राज्य मंत्री के कुटिया पर आने की सूचना किसानों को मिली तो चंद मिनट में किसान एकत्र हो गए और कुटिया से वापस लौट रहे राज्य मंत्री को काले झंड़े दिखाने लगे।

पुलिस ने किसानों को समझाने की कोशिश की तो किसानों ने बलदेव सिंह औलख और बीजेपी सरकार हाय हाय और मुर्रादाबाद के नारे लगाने लगे। राज्य मंत्री भी अपनी गाड़ी से उतरने लगे जिस पर सुरक्षा में लगी पुलिस ने राज्य मंत्री को गाड़ी में ही रहने की सलाह दी। आक्रोशित किसानों ने जमकर नारेबाजी की। किसानों के विरोध प्रदर्शन से पुलिस के हाथ पांव फूल गए। हालांकि राज्य मंत्री सशकुल रवाना होने पर राहत की सांस ली।

Loading...

Check Also

प्रयागराज में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने दिव्य महाकुंभ – 2025 प्रदर्शनी का किया शुभारंभ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयागराज : प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com