काॅमेडियन किंग कपिल शर्मा 12 दिसंबर को गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ संग शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इस शदी की तैयारियां शुरु हो गई हैं। इस दौरान की तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। बीते दिन ही कपिल दूल्हा बनने के लिए अमृतसर पहुंचे। इस दौरान कपिल के फैंस ने उनका शानदार तरीके से स्वागत किया। हाल ही में सोशल साइट पर गिन्नी की मेहंदी की रस्मों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में कपिल की मां अपने हाथों में मेहंदी लगाए नजर आ रही हैं। इस दौरान कपिल की मां काफी खुश नजर आ रही हैं। हाल ही में सोशल साइट पर एक तस्वीर वायरल हो रही हैं। जिसमें गिन्नी अपने हाथों में मेहंदी लगाए नजर आ रही हैं। बीते दिन ही एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती और कृष्णा अभिषेक भी अमृतसर के लिए रवाना हुईं।
इसके अलावा और भी कई स्टार्स अमृतसर के लिए रवाना हुए। इतना ही नहीं कपिल शर्मा का अमृतसर वाला घर दुल्हन की तरह सजाया गया है। कपिल के परिवार वाले दुल्हन गिन्नी को घर लाने के लिए बेताब है। कपिल का घर मेहमानों से भरा हुआ है। बीती रात ही कपिल की बहन ने अपने भाई की शादीशुदा जिंदगी शुरू होने से पहले अपने घर पर माता का जागरण करवाया। इसके साथ ही आज से शादी रस्में शुरु हो गईं। बता दें कि कपिल और गिन्नी की शादी की तैयारियां शुरु हो गईं हैं। रविवार को गिन्नी के घर अखंड पाठ रखा गया था। उनके इस फंक्शन में परिवार और फ्रेंड्स के अलावा सीनियर अकाली लीडर बीबी जगीर कौर भी शामिल हुईं। कपिल शर्मा गिन्नी के साथ 12 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे। कपिल और गिन्नी कि शादी हिंदू रीति-रिवाज से होगी। दोनों की शादी जालंधर में होटल कबाना में होगी। कपिल अपनी शादी पूरे देश के सामने करेंगे। जी हां कपिल और उनकी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ की शादी को कॉमेडियन के यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इस बात की जानकारी खुद कपिल के दोस्त जोरा रंधावा ने एक वीडियो के जरिए दी थी। वीडियो में रंधावा कहते हैं कि कुल की शादी की सारी कवरेज उनके यू-ट्यूब चैनल पर दी जाएगी। कपिल और गिन्नी 14 दिसंबर को अमृतसर रिसेप्शन पार्टी देंगे। जानकारी के मुताबिक कपिल टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोगों के लिए मुंबई में भी पार्टी रखेंगे। वहीं जो लोग अमृतसर नहीं आ पाएंगे वो मुंबई में दी जानेवाली पार्टी में शामिल हो सकेंगे। कपिल मुंबई में अपनी रिसेप्शन पार्टी 24 दिसंबर को दे सकते हैं।
माता के जागरण के साथ शुरु हुआ कपिल-गिन्नी की शादी का जश्न, सामने आईं मेहंदी रस्म की तस्वीरें
Loading...