लखनऊ। 69,000 शिक्षक भर्ती अभ्यार्थियों का अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन जारी है। वहीं एक बार पुनः बुधवार को शिक्षक भर्ती अभ्यार्थियों के द्वारा बेसिक शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में शामिल पूरे प्रदेश से बड़ी संख्या में शिक्षक अभ्यार्थियों का कहना था कि विगत 9 माह से वह अपनी मांगों को लेकर राजधानी लखनऊ के अलग-अलग स्थानों पर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। 69,000 शिक्षक भर्ती अभ्यार्थियों का मामला कोर्ट में है, मगर इस मामले को लेकर अभ्यार्थियों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार के द्वारा ठोस पैरवी नहीं हो रही है। जिसके कारण उनके पक्ष में फैसला नहीं हो पा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि उनकी मांगे नहीं पूरी होंगी, तो वह बेसिक शिक्षा निदेशालय पर आमरण अनशन करने पर मजबूर होंगे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उन्हें योगी सरकार से काफी उम्मीदें थी, मगर योगी सरकार में भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि आप योग्य बनिए, लेकिन हम योग्य होने के बावजूद भी अपना हक हासिल नहीं कर पा रहे हैं और 9 माह से प्रदर्शन करने पर मजबूर हैं। साथ ही कहा कि योगी सरकार सबका साथ सबका विकास की बात करती है, मगर ऐसा नहीं है। अगर सबका साथ सबका विकास होता तो, 9 महीने से उन्हें धरना देने की आवश्यकता न पड़ती और उनकी योग्यता के अनुसार उन्हें उनका हक मिल जाता। अभ्यार्थियों ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा की यदि योगी सरकार के द्वारा उनकी मांगे नहीं पूरी की गई, तो जिस तरह से उन्होंने अपना वोट देकर सरकार बनाने का काम किया है, उस तरह से वह योगी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का भी दम रखते हैं।
मांगों को लेकर 69,000 शिक्षक अभ्यर्थियों का फूटा आक्रोश, किया प्रदर्शन
Loading...