ब्रेकिंग:

माँ की मौत के बाद जबरन घर मे घुसा बेदखल बेटे का पूरा परिवार, मुकदमा दर्ज

लखनऊ। एक बेटा ऐसा जिसने उसे जन्म देने वाली माॅ को न तो जीते जी चैन से रहने दिया और न ही उसके मरने के बाद उसकी आत्मा की शान्ती के लिए ही कोई धार्मिक कार्य कराया। जिन्दगी भर माॅ का दिल दुखाने वाले इस कलयुगी बेटे को उसकी माॅ ने अपने जीवन मे ही अपनी चल अचल सम्पत्ति से कानूनी तरीके से बेदखल कर दिया था लेकिन माॅ और अपने भाई बहनो से दूर रह रहे इस कलयुगी बेटे का किरदार तो देखिए माॅ की मौत की खबर सुन कर भी उसे कांधा देने नही आया लेकिन माॅ की मौत के चालीसवे दिन वो अपनी बीवी और दो बेटियो के साथ घर मे जबरदस्ती दाखिल हो गया और उसने पूरे घर मे कोहराम मचा दिया। अपने कलयुगी भाई भाभी और एक भतीजी के खिलाफ गली ।

शाहछड़ा विक्टोरिया स्ट्रीट चैक की रहने वाली जीशान फातेमा ने चाौक कोतवाली मे मुकदमा दर्ज कराते हुए पुलिस को वो सब कागजात उपलब्ध करा दिए है जिससे ये साबित हो सके कि उसकी माॅ काजमी बेगम ने अपने बड़े बेटे चौधरी अनीस इमाम को उसके गलत चाल चलन की वजह से अपनी चल अचल सम्पत्ति से कानूनी तरीके से बेदखल करते हुए मुत्यु पूर्व वसीयत भी कर दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जाॅच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई तहरीर मे जीशान फातेमा ने लिखा है कि इसी महीने की 5 तारीख को उसका बड़ा भाई चौधरी अनीस इमाम अपनी पत्नी और दो बेटियो के साथ जबरन उसके घर मे घुस आया और उन्हे व उनके दूसरे भाईयो को अनीस व उसके परिवार ने न सिर्फ गालिया दी बल्कि धमकिया भी दी। जीशान फातेमा ने पुलिस को दिए अपने प्रार्थना पत्र मे लिखा है कि उसकी माता ने अपने जीवन मे ही अनीस को कानूनी तौर से अपनी चल अचल सम्पत्ति से बेदखल कर दिया था बावजूद इसके अनीस इमाम अपने परिवार के साथ उनके घर मे जबरन दाखिल हुआ और पूरे घर मे उसने व उसके परिवार ने दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर प्रकरण की जाॅच शुरू कर दी है। जीशान फातेमा के अनुसार उसकी माॅ की मृत्यु के बाद गैर कानूनी तरीके से घर मे जबरन दाखिल होकर पूरे परिवार को दहशत जदा करने वाले उसके बड़े भाई ने उसकी माॅ को उनकी जिन्दगी मे कभी कोई सुख नही दिया उनका कहना था कि मॅा से ज्यादा उसके बच्चे से कोई दूसरा मोहब्बत नही कर सकता लेकिन जिस माॅ ने अपने बड़े बेटे को अपनी चल अचल सम्पत्ति से बेदखल किया हो उस माॅ के दिल से पूछा जाए कि वास्तव मे उसके बेटे ने उसका कितना दिल दुखाया होगा जिसकी वजह से उस माॅ ने अपने बेटे को अपनी चल अचल सम्पत्ति से कानूनी तौ से बेदखल कर दिया।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com