ब्रेकिंग:

महेश भट्ट की ‘रंजिश ही सही’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार महेश भट्ट निर्मित वेबसीरीज फिल्म रंजिश ही सही का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। वेब-सीरीज़ रंजिश ही सही में ताहिर राज भसीन, अमला पॉल और अमृता पुरी मुख्य भूमिकाओं में हैं। महेश भट्ट द्वारा निर्मित, विशेष एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन, पुष्पदीप भारद्वाज द्वारा लिखित और निर्देशित यह वेबसीरीज एक नवोदित फिल्म निर्देशक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक सनकी सुपरस्टार के साथ विवाहेतर संबंध में आ जाता है, जो हमेशा के लिए अपना जीवन बदल देता है।

रंजिश ही सही का प्रीमियर वूट सिलेक्ट पर 13 जनवरी 2022 को होगा। निर्देशक पुष्पदीप भारद्वाज ने कहा कि इतने सारे थ्रिलर और क्राइम शो के साथ, मैं संगीत के साथ एक नाटकीय प्रेम कहानी बनाने के लिए उत्सुक था। कुछ ऐसा हो जो अलग दिख सके। बहुत सारे शोध और बहुत अधिक बातचीत के माध्यम से, रंजिश ही सही अस्तित्व में आया, जो फिल्म उद्योग के गौरवशाली स्वर्ण युग 70 के दशक पर आधारित जटिल मानवीय भावनाओं को सामने लाने का प्रयास है।

Loading...

Check Also

फरहान अख्तर ने ‘मनवत मर्डर्स’ में आशुतोष के प्रदर्शन की प्रशंसा की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : ‘मनवत मर्डर्स’, जिसमें आशुतोष गोवारिकर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com