1983 वर्ल्ड कप फाइनल में कपिल देव ने मदनलाल की गेंद पर विवियन रिचर्ड्स का शानदार कैच पकड़ा था। कपिल देव के उस कैच ने पूरे मैच का रुख पलट दिया था और भारत ने इतिहास रचते हुए देश के लिए पहला वर्ल्ड कप जीता था। वेस्टइंडीज के गुआना में चल रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की राधा यादव ने ऐसा ही शानदार कैच पकड़कर कपिल देव के उस कैच की याद ताजा करवा दी। महिला T20 वर्ल्ड कप: कपिल देव के कैच की याद हुई ताजा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की राधा ने पकड़ा ऐसा शानदार कैच हरमन ब्रिगेड जब ऑस्ट्रेलिया को हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज करने से महज 15 बॉल दूर थी, तब स्पिनर राधा यादव ने एक शानदार कैच पकड़कर 1983 वर्ल्ड कप के फाइनल में लिए गए कपिल देव के कैच की याद को ताजा करवा दिया। ऑस्ट्रेलिया को हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज करने से महज 15 बॉल दूर थी, तब स्पिनर राधा यादव ने एक शानदार कैच पकड़कर 1983 वर्ल्ड कप के फाइनल में लिए गए कपिल देव उन्होंने अपने ओवर की ही तीसरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया की किमिंस का उलटी दिशा में भागते हुए शानदार कैच पकड़कर सभी का दिल जीत लिया।
ICC ने की राधा यादव की तारीफ, बताया टॉप क्लास कैच
बेशक भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी टायला वालेमिनक ने गार्डनर की गेंद पर कृष्णामूर्ति वेदा के बेहतरीन कैच को लपक कर बाकी खिलाड़ियों और दर्शकों का दिल जीत लिया।
महिला T20 वर्ल्ड कप: कपिल देव के कैच की याद हुई ताजा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की राधा ने पकड़ा ऐसा शानदार कैच
Loading...