आईसीसी महिला विश्व टी20 में भारतीय टीम फाइनल में अपनी जगह बनाने से चूक गई। इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में भारत को आठ विकेट से हराकर आईसीसी महिला विश्व टी20 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। T-20 महिला क्रिकेट विश्वकप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 8 विकेट से हरा दिया। अब इंग्लैंड फाइनल में आस्ट्रेलिया से भिड़ेगा जिसने एक अन्य सेमीफाइनल में मेजबान और पिछली बार के विजेता वेस्टइंडीज को 71 रन से हराया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 112 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने सिर्फ दो विकेट गंवा कर 17.1 ओवर में 116 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड की ओर से नतेली स्कीवर ने 52 और एमी जोंस ने 53 रन बनाए। भारत की ओर से राधा यादव और अंजू पाटिल ने एक-एक विकेट लिया। भारत ने अनुभवी मिताली राज को अंतिम एकादश में नहीं रखा जिसका उसे खामियाजा भुगतना पड़ा। भारत की सात बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचने में नाकाम रही। जिसने एक अन्य सेमीफाइनल में मेजबान और पिछली बार के विजेता वेस्टइंडीज को 71 रन से हराया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 112 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने सिर्फ दो विकेट गंवा कर 17.1 ओवर में 116 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
महिला T-20 वर्ल्ड कपः फाइनल में अपनी जगह बनाने से चुकी टीम इंडिया, इंग्लैंड से हारकर फाइनल से हुई बाहर
Loading...