महाराष्ट्र | प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मारने की कोशिश करने के आरोप में एक 28 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया गया है. घटना महाराष्ट्र के पालघर जिले की है. 35 वर्षीय युवक का शरीर कई जगह से जल गया है, लेकिन वह अपने पड़ोसियों तक उस वक्त पहुंचकर खुद को बचाने में कामयाब रहा. मंगलवार रात जब वह युवक सो रहा था तो उसकी पत्नी और उसके पति ने मिलकर खौलता हुआ तेल उस पर डाल दिया. तेल उसके सिर और चेहरे पर डाला गया था और उसके बाद उसके पैर बांधकर उस पर हथौड़ा से हमला कर दिया. यह जानकारी सीनियर पुलिस अधिकारी राजेंद्र कांबले ने दी. जख्मी युवक ने बताया कि वह उनसे बचकर किचन में भागा और उन पर बर्तन फेंकने शुरू कर दिए, इसके बाद वह पड़ोसियों के घर भागने में काबयाब रहा.
बाद में उसे मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि अवैध संबंधों को लेकर युवक का अपनी पत्नी के साथ कई बार झगड़ा होता था. पुलिस ने बताया कि दो आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. वहीं, महाराष्ट्र के ही वसई में ऐसा ही एक और मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने एक युवती और उसके दोस्त को उसे पूर्व पति का मारने की कोशिश में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक दोनों ने युवक को करंट लगाकर मारने की कोशिश की थी. लेकिन जब वह नाकाम रहे तो उन्होंने उसे बाथटब में डाल दिया और हथोड़े और प्रेशर कुकर से उसकी पिटाई कर दी. युवक का अभी स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि मामला की जांच की जा रही है.