ब्रेकिंग:

महिला टीम का कोच बनने की ख्वाहिश जताते हुए गैरी कर्स्टन ने इस पद के लिए किया आवेदन

मुंबई: यह बीसीसीआई का मास्टर स्ट्रोक है!! रमेश पोवार का पिछले दिनों तीस नवंबर को अनुबंध खत्म होने के बाद बोर्ड ने महिला क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए आवेदन मांगे थे. पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज प्रभाकर और हर्शल गिब्स सहित कई नामों ने इस पद के लिए आवेदन किया हुआ है. बीस दिसंबर को कोच पद के लिए साक्षात्कार होना है. और इसी बीच बीसीसीआई ने मास्टर स्ट्रोक खेल दिया है. अब टीम इंडिया के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन ने भी महिला टीम का कोच बनने ही ख्वाहिश जताते हुए इस पद के लिए आवेदन किया है. बता दें कि पहले बोर्ड ने पहले सचिन, सौरव और लक्ष्मण की सदस्यता वाली तीन सदस्य क्रिकेट सलाहकार कमेटी से कोच पद का साक्षात्कार लेने का अनुरोध किया था, लेकिन इन तीनों ने ही बीसीसीआई को पत्र लिखकर उपलब्ध न होने की बात कहकर इंटरव्यू लेने में असमर्थता जताई थी. इसके बाद बोर्ड ने कपिल देव, अंशुमन गायकवाड़ और पूर् महिला क्रिकेटर शांता रंगास्वामी ने इंटरव्यू के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया था.

बहरहाल, बोर्ड के आवेदन मांगने के बाद कई पूर्व भारतीय सहित अनके विदेशी क्रिकेटरो ने भी कोच पद के लिए आवनेद किया था. प्रभाकर और हर्शल गिब्स के अलावा आवेदन करने वाले बाकी खिलाड़ियों में अतुल बेडाडे, डेविड जॉनसर, ओविस शाह, दिमित्र मैस्करनहास सहित और भी कई नाम शामिल हैं. लेकिन शनिवार को ही इस पद के लिए टीम इंडिया को 2011 में विश्व कप जिताने वाले गैरी कर्सटन ने भी कोच पद के लिए आवेदन कर दिया है. और सूत्रों की मानें, तो गैरी का महिला क्रिकेट टीम का कोच बनना करीब-करीब तय है. सूत्रों की मानें, तो बीसीसीआई के अधिकारियों ने महिला टीम कोच के लिए एक बड़ा और अनुभवी नाम चाहता था. एक ऐसा शख्स, जिसे सभी का सम्मान हासिल हो और जो ड्रेसिंग रूम में और अनुशासन ला सके. गैरी से पहले जो आवेदन आए, या तो वे बड़े नाम नहीं थे, या फिर उनके नाम से बड़े विवाद जुड़े हुए हैं. वहीं बीसीसीआई यह भी चाहता है कि कई देशी कोचों को परखने के बाद यह महिला टीम की जिम्मेदारी भी किसी विदेशी को सौंपी जाए.

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com