बिजी शेड्यूल के चलते महिलाएं अपनी सेहत से समझौता कर लेती हैं लेकिन फिट रहने के लिए नियमित एक्सरसाइज करना बेहद जरूरी है। रेगुलर एक्सरसाइज करने से आपकी बॉडी को एक अच्छी शेप, शक्ति, सहनशक्ति और लचीलापन मिलता है। अगर आपके जिम जाने का समय नहीं है तो आप घर पर ही कुछ एक्सरसाइज करके खुद कोफिट रख सकती हैं। साथ ही इससे आपको ग्लोइंग स्किन, लंबे बाल और हेल्दी लाइफ भी मिलेगी।
साइकिलिंग
फैट कम करने के लिए साइकिलिंग सबसे बेस्ट ऑप्शन है। रोजाना आधे घंटे साइकिलिंग करने से आप कुछ समय में ही अपना 2-3 किलो वजन कम कर सकती हैं। साथ ही इससे मसल्स और पीठ की मांसपेशियां भी टोन होती है।
रनिंग और जॉगिंग
रनिंग या जॉगिंग सिर्फ वजन घटाने ही नहीं बल्कि हार्ट को भी हेल्दी रखती है। यह एक्सरसाइज ऑक्सीजन के साथ बॉडी में मौजूद ग्लूकोज या फैट के संयोजन से एनर्जी का उत्पादन करती हैं। ऐसे में महिलाओं को रोजाना यह एक्सरसाइज जरूर करनी चाहिए।क्रंचेस या सिट-अप्स
पेट की मसल्स को मजबूत बनाने और कोर स्टैमिना को बढ़ाने के लिए महिलाओं को क्रंचेस या सिट-अप्स या करना चाहिए। इसके लिए अपने घुटनों को मोड़कर अपने पैरों को जमीन पर रखें। फिर अपने हाथों को सिर के दोनों ओर, फिर सिर, कंधे और अपने धड़ को ऊपर उठाएं।
एरोबिक्स
एरोबिक्स वेट लॉस, स्टैमिना बढ़ाने और दिल को स्वस्थ रखने के लिए बेहतरीन एक्सरसाइज है। रोजाना सिर्फ 30 मिनट एरोबिक्स करके आप कई बीमारियों के खतरे को कम कर सकती हैं।
स्विमिंग
जब आप स्विमिंग करती हैं तो गर्दन की मसल्स से लेकर हाथों और हिप्घ्स से लेकर के पैरों तक पर काम करता है। साथ ही इससे ब्रेन और बॉडी को आराम मिलता है, जिससे आप डिप्रेशन जैसी बीमारियों से बची रहती हैं।
स्किपिंग या सीढियां का इस्तेमाल
फिट , हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए आप रस्सी कूदना यानी स्किपिंग भी कर सकती हैं। इसके अलावा ऑफिस में लिफ्ट की बजाए सीढ़ियों का इस्तेमाल करें क्योंकि यह भी एक तरह की एक्सरसाइज है। यह आपके बॉडी के निचले हिस्से को स्ट्रेंथ और पॉवर देने में मदद करता है। साथ ही इससे हड्डियां भी मजबूत होती है।
योग
योग एक ऐसी प्राचीन पद्धति है, जिससे आप तन और मन दोनों को स्वस्थ रख सकते हैं। योग में विभिन्न आसन पूरे शरीर पर काम करते हैं और हार्ट की क्षमता को बढ़ाते हैं।
स्क्वाट्स
रोजाना स्क्वाट्स करने से एक्स्ट्रा कैलोरी बर्न करने में मदद मिलती है। साथ ही इससे महिलाएं में एनर्जी बनी रहती हैं। इसके लिए आप चेयर स्क्वाट, पाइल स्क्वाट, एयर स्क्वाट, फ्रंट स्क्वाट आदि को घर पर ही आसानी से कर सकती हैं।तो देर किस बात की… अगर आप भी जवां और फिट रहना चाहती हैं तो आज से इन बेहतरीन एक्सरसाइज को अपनी डेली रूटीन का हिस्सा बना लें।
महिलाओं के लिए बेस्ट एक्सरसाइज जो रखेंगी उन्हें हेल्दी और जवां
Loading...