अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सत्ता में वापसी की राह देख रही सपा 2022 के चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। कहा जा रहा है कि सपा के 2022 विधानसभा चुनाव के ‘घोषणा पत्र’ में समाजवादी पेंशन योजना, मुफ्त लैपटॉप, छात्रों के लिए मुफ्त स्मार्टफोन और डेटा, महिलाओं के नाम पर प्रॉपर्टी रजिस्टर कराने पर स्टांप ड्यूटी पर ज्यादा रिबेट और नौकरियां तैयार करना शामिल हो सकता है।
जानकारी अनुसार घोषणा पत्र का फोकस किसानों, रोजगार निर्माण के साथ-साथ महिलाओं, स्वास्थ्य और शिक्षा पर होगा। वहीं, लोगों के साथ जो वादे किए जाएंगे। उन्हें लेकर जमीनी स्तर पर डेटा जुटाने और योजना की संभाव्यता का काम किया जा रहा है। इसे अक्टूबर के अंत तक पूरा किया जाएगा। जबकि, तारीख की घोषणा पार्टी नेतृत्व की तरफ से की जाएगी।
घोषणा पत्र का सबसे मुख्य हिस्सा छात्रों को लेकर हो सकता है। सपा के पुराने शासन की तरह उन्हें केवल लैपटॉप ही नहीं, बल्कि ऐसे समय में मुफ्त डेटा और स्मार्टफोन की उम्मीद भी कर सकते हैं। जब ऑनलाइन शिक्षा का दौर है। पार्टी प्रवक्ता और पार्टी की राष्ट्रीय महिला सभा प्रमुख जूही सिंह ने बताया, ‘समाजवादी पार्टी की तरफ से कई योजनाएं चलाई जातीथी, जिन्हें बीजेपी सरकार की तरफ से निलंबित कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पेंशन योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह दी जाने वाली 500 रुपये की राशि को बढ़ाया जाएगा। इस बार इसे विशेष रूप से तीन या चार गुना बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही सिंह ने कहा कि, ‘फिलहाल, राज्य में स्वास्थ्य संरचना की भी कमी है और यह राज्य के लिए बड़ी चुनौती है।
हम महिलाओं के नाम से जमीन खरीदने पर ज्यादा रिबेट की घोषणा करने जा रहे हैं। पहले ये 0.5% थी, जिसे एक बार समाजवादी सरकार के गठन पर बढ़ाया जाएगा। महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हमारा फोकस उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य और कौशल विकास के माध्यम से सशक्त बनाना होगा।’