लखनऊ। ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फैडरेशन के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा की पत्नी प्रभावती देवी और पोत्री इरीशा का अंतिम संस्कार गुरुवार को लखनऊ में किया गया। सुबह चारबाग रेलवे स्टेशन पर उनके पार्थिव शरीर को लेकर महामंत्री लखनऊ पहुंचे। मौके पर महिला कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी और संगठन। मंत्री सुरेश तिवारी पहुंचे। वहीं स्टेशन पर काफी संख्या में रेलवे कर्मचारी और अधिकारी भी पहुंचे। बता दें कि ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फैडरेशन के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा की पत्नी प्रभावती देवी और पौत्री इरीशा का बुधवार देर शाम भोपाल में सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। निधन की खबर से रेल कर्मचारियों के साथ ही राज्यकर्मी भारी शोक में है। महामंत्री की पत्नी प्रभावती मिश्रा अपने बेटे बहू और पोत्रियों के साथ भोपाल के करीब सलकनदेवी के दर्शन को गई हुई थी। दर्शन कर वापस लौटने के दौरान उनकी कार सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर के बाद सड़क के किनारे पेड से टकरा गई। इस दुर्घटना में महामंत्री की पत्नी प्रभावती मिश्रा का मौके पर ही निधन हो गया। जबकि गंभीर रुप से घायल पौत्री 10 साल की इरीशा भी कुछ ही देर बाद अस्पताल में निधन हो गया। दुर्घटना में बेटे आशू के साथ बहू को भी चोट आई, उनका भोपाल के एक निजी हास्पिटल में इलाज चल रहा है। पार्थिव शरीर के लेने के लिए सुबह चारबाग रेलवे स्टेशन पर महिला कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी और संगठन मंत्री सुरेश तिवारी पहुंचे। वहीं महामंत्री शिव गोपाल भोपाल से पार्थिव शरीर के साथ ही पहुंचे। अंतिम संस्कार बैकुंड धाम में सुबह किया गया।
महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा की पत्नी और पोत्री का किया गया अंतिम संस्कार
Loading...