ब्रेकिंग:

महामंत्री आचार्य बालकृष्ण की तबीयत उपचार के बाद पूरी तरह स्वस्थ, जल्द हो सकते है डिस्चार्ज

हरिद्वार : पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल में उपचार के बाद पूरी तरह स्वस्थ हैं। उन्हें यह समस्या फूड प्वाइजनिंग के कारण हुई। यह दावा खुद योग गुरु स्वामी रामदेव ने वीडियो जारी करके किया है। साथ ही एम्स के डायरेक्टर डॉ. रविकांत ने भी आचार्य बालकृष्ण को पूरी तरह स्वस्थ बताया। चिकित्सकों के मुताबिक बालकृष्ण अब ठीक हैं और आज वह अस्पताल से डिस्चार्ज हो सकते हैं। वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उनका हाल जानने के लिए एम्स पहुंचने वाले हैं। योग गुरु स्वामी रामदेव ने वीडियो जारी कर कहा कि आचार्य बालकृष्ण पूरी तरह स्वस्थ हैं।

उन्होंने कहा कि शुक्रवार को कोई सज्जन आचार्य बालकृष्ण से उनके दफ्तर में मिलने आए थे। वह व्यक्ति श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर पेड़े लेकर आया। उनके आग्रह पर आचार्य बालकृष्ण ने एक पेड़ा खा लिया। इसके बाद उनको चक्कर आने लगा और उल्टी भी हुई, जैसा कि फूड प्वाइजनिंग से होता है। लेकिन चिकित्सकों ने पूरी स्थिति को बेहतर तरीके से कवर किया और अब आचार्य बालकृष्ण पूरी तरह स्वस्थ हैं। स्वामी रामदेव ने कहा कि उन्होंने आचार्य जी से करीब पांच मिनट बातचीत भी की है। इस वीडियो में एम्स के डायरेक्टर डॉ. रविकांत ने भी मेडिकल जांच का हवाला देते हुए बताया कि आचार्य बालकृष्ण की अधिकतर जांचें सामान्य हैं और खतरे की कोई बात नहीं है। कुछ समय में वे पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे।

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com