लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के सीतापुर-बुढ़वल खण्ड पर आज महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे राजीव अग्रवाल ने पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) सुधांशु शर्मा, मुख्य परिवहन योजना प्रबंधक अनिल कुमार सिंह, चीफ ट्रैक इंजीनियर श्री एस.के.पाण्डेय, लखनऊ मंडल की मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती विजयलक्ष्मी कौशिक एवं मंडल के अन्य शाखाधिकारियों के साथ विकास कार्यों के परिप्रेक्ष्य में निरीक्षण किया। महाप्रबंधक महोदय ने अपने निरीक्षण के दौरान सीतापुर स्टेशन स्थित पैनल रुम, क्रू लाबी, रनिंग रुम, सरकुलेटिंग एरिया, बिसवां स्टेशन स्थित स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, रेलवे कालोनी, सरकुलेटिंग एरिया व समपार संख्या 57(63/6-7), महमूदाबाद अवध स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक कार्यालय , सरकुलेटिंग एरिया व समपार संख्या 32(37/0-1), महमूदाबाद अवध- पैंतीपुर के मध्य लो हाइट सबवे संख्या 31(35/5-6),एवं पैंतीपुर तथा सुढियामऊ स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, सरकुलेटिंग एरिया व यात्री सुविधाओं आदि का गहन निरीक्षण किया तथा मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती विजयलक्ष्मी कौशिक एवं सम्बंधित अधिकारियों से परिचर्चा भी की।
इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक स्वदेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक श्रीमती वीणा कुमारी वर्मा, वरिष्ठ मण्डल याॅत्रिक इंजीनियर (ओ.एण्ड.एफ) सुधीर सिंह, वरिष्ठ मण्डल विधुत इंजीनियर राघवेन्द्र कुमार, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी अनिल कुमार, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर एस.डी. पाठक, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (।।) बी.पी.सिंह, जन संपर्क अधिकारी आलोक कुमार श्रीवास्तव, सहायक वाणिज्य प्रबंधक। एम.पी.सिंह, सहायक सुरक्षा आयुक्त एस.एस.गबरियाल एवं अन्य अधिकारी व सुपरवाइजर उपस्थित थे।