पटना: लोकसभा चुनाव में महागठबंधन को बिहार में मिली करारी हार को लेकर आज पटना में पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर अहम बैठक संपन्न हुई. हालांकि, हार के कारणों की समीक्षा करने को लेकर राबड़ी के आवास पर बुलायी गयी महागठबंधन की अहम बैठक में कांग्रेसी नेताओं की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं, इन सबके बीच राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन एकजुट है और आगे भी हमलोग एक साथ मिलकर भाजपा और एनडीए का मुकाबला करेंगे. पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि आज महागठबंधन की अहम बैठक बुलायी गयी थी. इस दौरान लोकसभा चुनाव के परिणाम पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा, हार जीत चलता रहता है. महागठबंधन एकजुट है और आगे भी हमलोग एक साथ मिलकर भाजपा का मुकाबला करेंगे. भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, लोगों को भ्रमित करके जनादेश को ठगा गया. साजिश के तहत लोगों को गुमराह किया गया. इसको लेकर हमलोग जनता के बीच जायेंगे और एनडीए की ओर से फैलाये गये भ्रम को दूर करने का प्रयास करेंगे.तेजस्वी ने कहा कि आगे की लड़ाई बाकी है. बिहार में आने वाले दिनों में विधानसभा के लिए चुनाव होगा. लोकसभा की तुलना में इस चुनाव में मुद्दे अलग होंगे. हमलोग रणनीति बनाकर लोगों के बीच जायेंगे.
उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम को लेकर दिल्ली में महागठबंधन की बैठक बुलायी गयी है. जिसमें हमलोग शामिल होंगे. हार की समीक्षा को लेकर एक कमिटी गठित की गयी है. कमिटी की रिपोर्ट मिलने के बाद हार के पीछे के असली कारणों का पता लग पायेगा.उधर, महागठबंधन की बैठक में हिंदुस्तान अवाम मोरचा (हम) के प्रमुख एवं पूर्व सीएम जीतन राम मांझी भी मौजूद नहीं हुए. पार्टी के एक नेता के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि दांत में दर्द होने के कारण वे इलाज कराने के लिए दिल्ली में है, इस कारण वे इस बैठक में शामिल नहीं हुए है. वहीं, शरद यादव द्वारा बैठक को बीच में ही छोड़कर दिल्ली के लिए निकलने की खबर है.