ब्रेकिंग:

महंत नरेन्द्र गिरि मौत मामले में आरोपियों पर बढ़ेंगी धाराएं, सीबीआई टीम को मिले अहम सुराग

अशाेक यादव, लखनऊ। महंत नरेन्द्र गिरि मामले में सीबीआई आरोपियों पर धाराएं बढ़ायेगी, रिमांड पर लाये गये तीनों आरोपी पूछताछ में सीबीआई के सवालों का गोलमोल जवाब दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सीबीआई हरिद्वार में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत के राज ढूंढने में जुटी है। टीम आनंद गिरि को लेकर बुधवार रात करीब 7:40 बजे हरिद्वार के श्यामपुर कांगड़ी स्थित उसके आश्रम पहुंची थी।

वहां करीब सात घंटे तक जांच पड़ताल के बाद कई अहम सुराग मिले हैं साथ ही वहां के कर्मचारियों से अलग-अलग और फिर आनंद गिरि का आमना-सामना कराकर पूछताछ की। उधर, एक डीवीआर चोरी होने की बात भी सामने आई है।आश्रम से एक डीवीआर चोरी होने की चर्चा जांच के सामने आया है कि चार दिन पहले आश्रम में एक युवक चोरी के इरादे से घुसा था। आरोप है कि उसने एक डीवीआर चुरा लिया।

आनंद गिरि ने मीडिया को देखते ही कहा कि सीबीआई जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी। आप लोग इन्हें काम करने दीजिए। आश्रम सील होने के चलते टीम को अंदर जाने के लिए करीब 15 मिनट इंतजार करना पड़ा। टीम ने आश्रम के अंदर जांच पड़ताल के दौरान आनंद गिरि के आईफोन व लैपटॉप कब्जे में ले लिए। इसके अलावा उसके चारों सेवादारों का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया।

27 सितंबर को आनंद, आद्या और संदीप को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। तीनों से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है। सीबीआई बुधवार दोपहर प्रयागराज पुलिस लाइन से आनंद गिरि को लेकर हरिद्वार आई थी। सुसाइड नोट में नरेंद्र गिरि ने आनंद, आद्या और संदीप को ठहराया था मौत का जिम्मेदार नरेंद्र गिरि ने अपने सुसाइड नोट में आनंद गिरि, आद्या प्रसाद तिवारी और संदीप तिवारी को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने लिखा था- तीनों मिलकर मुझे ब्लैकमेल कर रहे हैं। एक महिला के साथ सीडी वायरल करने की धमकी दे रहे हैं।

सीबीआई की जांच में कुछ ऐसे तथ्य सामने आये हैं जिससे चार्जशीट में और लोगों के नाम बढ़ेंगे। बताया जा रहा है कि साजिश कर्ताओं की सूची लंबी हो सकती है। तीनों आरोपियों ने रिमांड पर कुछ अन्य लोगों के भी नाम लिए हैं। लेकिन सीबीआई ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com