लखनऊ। लखनऊ मे अपराधियो के दुस्साहस का अब ये आलम है कि वो अब घर के अन्दर कमरे मे घुस कर हत्या जैसी जघन्य वारदात को अन्जाम देने मे भी खौफ नही खा रहे है। बदमाशो के दुस्साहस की एक सनसनी खेज घटना मलिहाबाद मे देखने को मिली। भिम्मा खेड़ा मे घर के कमरे मे सो रहे एक 19 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर कातिल फरार हो गया सुबूत के तौर पर घटना से एक चप्पल बरामद हुई है। हत्या की सनसनी खेज घटना की सूचना के बाद मलिहाबाद पुलिस मौके पर पहुॅची और मौका ए वारदात पर मिले साक्ष्यो को कब्जे मे लेने के बाद शव को पोस्टर्माट के लिए भेज दिया है। एएसपी ग्रामीण का कहना है कि वारदात के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमो का गठन किया गया है उन्होने बताया कि परिजनो ने किसी पर भी हत्या का शक नही जताया है। जानकारी के अनुसार लखनऊ मे एक मिठाई की दुकान पर काम करने वाले राम विलास अपनी पत्नी राजरानी दो बेटे 19 वर्षीय गोविन्द पाल सुशील पाल दो बेटियो मीना और मीरा के साथ मलिहाबाद के मजरा भिम्मा खेड़ा भतुईया मे रहते है। उनके दोनो बेटो मुम्बई की एक कपड़ा फैक्ट्री मे काम करते है।
छोटा बेटा गोविन्द इसी महिने की तीन तारीख को दीपावली मनाने मुम्बई से अपने घर आया था बड़ा बेटा सुशील 5 तारीख को आया था। छोटे बेटे गोविन्द को अगले महीने की 1 तारीख को मुम्बई वापस जाना था लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूद था। गोविन्द मंगलवार की रात खाना खाने के बाद अपने घर के कमरे मे सोने के लिए गया था उसके माता पिता और भाई कमरे के बराबर पड़े छप्पर मे सोए हुए थे बुद्धवार की सुबह जब गाविन्द की मॅा उसे जगाने के लिए पहुॅची तो उसके होश उड़ गए पलंग पर गोविन्द मृत अवस्था मे पड़ हुआ था उसका चेहरा चादर से ढका हुआ था चेहरे पर किसी धारदार हथियार से किए गए वार के गम्भीर निशान थे और चेहरा खून से लथपथ था लाडले बेटे के शव को देख कर उसकी ने शोर मचाया तो आसपास के लोग एकत्र हुए सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुॅची आरै जाॅच शुरू की। मौका ए वारदात से एक चप्पल बरामद हुई है अन्दाजा लगाया जा रहा है कि चप्पल कातिल की हो सकती है।
वारदात के बाद डाग स्क्वायड को भी मौके पर सुरागरशी के लिए बुलाया गया खोजी कुत्ता घटना स्थाल से करीब 5 सौ मीटर तक गया लेकिन कातिल का सुराग नही मिल सका। एएसपी ग्रामीण विक्रान्तवीर ने बताया कि हत्या का कारण अभी पता नही चल सका है उन्होने बताया कि मृतक के परिजनो ने किसी पर भी शक नही जताया है पुलिस की तीन टीमो का गठन किया गया है उन्होने बताया है कि वारदात के खुलासे के लिए क्राईम बान्च को भी लगाया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक गोविन्द सरल स्वभाव का युवक था और उससे कभी किसी से कोई झगड़ा भी नही हुआ था । वारदात के बाद जुटी भीड़ मे चर्चा थी कि हत्या की घटना के पीछे प्रेम प्रसग हो सकता है लेकिन पुलिस के किसी भी अधिकारी ने प्रेम प्रसग की बात की पुष्टि नही की है। वारदात के बाद पूरे गाॅव मे मातम का माहौल है। मृतक के बड़े भाई की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर वारदात के खुलासे के प्रयास शुरू कर दिए है।