ब्रेकिंग:

मर्यादा पुरुषोत्तम राम के प्रसंग सामान्य जन के जीवन की जटिलताओं का समाधान प्रस्तुत करते हैं: मुख्यमंत्री योगी

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में मोरारी बापू की नौ दिवसीय श्रीराम कथा के शुभारंभ के मौके पर कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन से जुड़े प्रसंग आज भी सामान्य जन के जीवन की जटिलताओं का समाधान प्रस्तुत करते हैं। भगवान श्रीराम हमारी सांसों में बसे हैं। अयोध्या में राममंदिर निर्माण का उल्लेख किए बगैर उन्होंने कहा कि लगता है कि आने वाले समय में हम लोगों को बहुत अच्छी खुशखबरी मिलेगी। 90 के दशक में टेलीविजन पर रामायण धारावाहिक इतना लोकप्रिय हुआ था कि लगता था कि जैसे हर भारतीय का अपने घर का काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि शारदीय नवरात्र के अवसर पर गोरखपुरवासियों को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन कथा मोरारी बापू से सुनने को मिल रही है यह सौभाग्य की बात है। शिवस्वरूप महायोगी बाबा गोरखनाथ की पुण्य भूमि पर मोरारी बापू पधारे हैं।

मोरारी बापू श्रीराम कथा के विश्व प्रसिद्ध मर्मज्ञ हैं। उन्होंने भगवान श्रीराम की कथा को पूरी दुनिया में घर-घर तक पहुंचाने में महती योगदान दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोरारी बापू ने बड़ी कृपा की है कि वह शारदीय नवरात्र के अवसर पर गोरखपुर आए हैं। इस विशेष अवसर पर गोरखपुर के श्रद्धालुओं को श्रीराम कथा के श्रवण का आनंद मिलेगा। एक वर्ष पूर्व ही उनका यह संकल्प था। बहुत दिनों से बापू इस बात को बोलते थे कि एक बार बाबा गोरक्षनाथजी की धरती पर भगवान श्रीराम की इस कथा को सुनाना चाहता हूं। हम सब सौभाग्यशाली हैं कि यह अवसर प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों लगातार हुई बारिश का उल्लेख करते हुए कहा कि तीन दिन तक वह खुद भी गोरखपुर के मौसम से चिंतित थे। आयोजन से जुड़े पदाधिकारियों से उन्होंने अपनी चिंता व्यक्त भी की थी। वास्तव में मौसम 15 दिन से लगातार विपरीत चल रहा था। बापू की कथा कैसे संभव होगी यह एक प्रश्न था। लेकिन लगता है कि ईश्वर भी परीक्षा ले रहा था। कल से यहां पर मौसम बहुत अच्छा हुआ है। बापू के आगमन के साथ ही मौसम भी अच्छा हो गया है। अब आगे की कथा भी ईश्वर की कृपा के रूप में हम सब पर बरसेगी। हम सब जानते हैं कि भारत की परंपरा सनातन हिंदू धर्म की परंपरा है। यह परम्परा भगवान विष्णु के तीन अवतारों पर विश्वास करती है। प्रभु श्रीराम अवतारों की उन परंपराओं में मर्यादा के साक्षात आदर्श थे। लोगों के जीवन में कभी भी कोई समस्या आती है तो भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़े प्रसंग से समाधान मिलते हैं। भगवान श्रीराम लोगों की सांसो में बसे हुए हैं। कुछ दिन पहले मोरारी बापू की कथा फ्रांस में थी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उसमें विशेष रूप से गए थे। दुनिया के अंदर जहां कहीं भी भारतवंशी हैं। अप्रवासी भारतीय हैं उनकी भी हार्दिक इच्छा होती है कि बापू का कुछ समय उन्हें मिले। गोरखपुर के श्रद्धालु सौभाग्यशाली हैं। कुछ वर्ष पहले मोरारी बापू की पावन कथा मगहर के पास हुई थी। तब से लगातार गोरखपुर के श्रद्धालुजन आग्रह करते रहे कि बापू की कथा गोरखपुर में भी होनी चाहिए। मैं भी कहता था कि कभी बापू की कथा अपने आप गोरखपुर में भी होगी। आज वह दिन आ गया है। मोरारी बापू गोरखपुर में हैं। 13 अक्टूबर तक निरंतर रामकथा का रसपान प्राप्त होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोरारी बापू उत्तर प्रदेश में पधारे हैं। उसमें भी गोरखपुर में पधारे हैं। उनका सभी श्रद्धालुओं की ओर से हृदय से स्वागत है।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com