कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (ज्डब्) सुप्रीमो ममता बनर्जी ने राज्य में वामदल के 34 वर्षों के शासन के दौरान जान गंवाने वाले सभी ‘शहीदों’ को श्रद्धांजलि दी और लोगों से देश में लोकतंत्र बहाल करने के लिए लड़ने का अनुरोध किया. उन्होंने 13 युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी याद किया, जो आज (21 जुलाई, 1993) ही के दिन पुलिस की गोलीबारी में मारे गये थे. ममता बनर्जी उस समय युवा कांग्रेस की नेता थीं, जब पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चा सत्ता में था.तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) 13 युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की याद में हर साल 21 जुलाई को शहर में शहीद दिवस रैली करती हैं. बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘आज ऐतिहासिक 21 जुलाई शहीद दिवस है. आज के दिन 26 साल पहले पुलिस की गोलीबारी में 13 युवा कार्यकर्ताओं की हत्या की गयी थी. तब से हम इस दिन को शहीद दिवस के तौर पर मनाते हैं.
सभी शहीदों को मेरी श्रद्धांजलि, जो वामदल के 34 साल के शासन के दौरान मारे गये.’उन्होंने कहा कि इस साल की रैली लोकतंत्र को ‘बचाने’ के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की बजाय मत पत्रों को वापस लाने पर केंद्रित होगी. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘21 जुलाई, 1993 को प्रदर्शन की मुख्य मांग थी ‘कोई आइडी कार्ड नहीं, कोई वोट नहीं’. इस साल हमने लोकतंत्र को बहाल करने का आह्वान किया. कोई मशीन नहीं, मत पत्रों को वापस लाओ. हमारे महान देश में लोकतंत्र को बहाल रखने के लिए लड़ने का संकल्प लीजिए.’ टीएमसी सुप्रीमो ने अपने संबोधन में वर्ष 2021 विधानसभा चुनावों पर कुछ नहीं कहा. उन्होंने कहा कि अभी दो साल बचे हुए हैं. बहुत कुछ वह नहीं कह रही हैं. अगले साल फिर बोलेंगी. तब नयी बातें करेंगी. नये आंदोलन की रूपरेखा के बारे में बतायेंगी. लोकसभा चुनावों में भाजपा के शानदार प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में आयोजित इस रैली में ममता बनर्जी भाजपा पर जमकर बरसीं. ज्ञात हो कि भाजपा ने पश्चिम बंगाल में 42 सीटों में से 18 पर जीत हासिल की थी.