कोलकाता: मोदी सरकार और आरएसएस पर हमलावर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा आरोप लगाया है। ममता के अनुसार उनका फोन टैप किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समय आने पर वह फोन टैप घ्का सबूत देंगी। यही नहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने भाजपा और आरएसएस पर आरोप लगाया कि वह दंगा कराने की कशिश कर रहे हैं। ममता का बयान ऐसे समय में आया है जब कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार का तबादला कर दिया गया। बता दें पश्चिम बंगाल के चर्चित शारदा चिटफंड घोटाले में राजीव कुमार से सीबीआई ने शिलॉन्ग में पूछताछ की थी। हजारों करोड़ रुपये के शारदा चिटफंड स्कैम में सबूतों को नष्ट करने में भूमिका को लेकर राजीव कुमार सीबीआई के निशाने पर हैं।
उनसे पूछताछ करने गई सीबीआई टीम के 5 अधिकारियों को कोलकाता पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। सीएम ममता बनर्जी भी इसके विरोध में धरने पर बैठ गई थी। हजारों करोड़ रुपये के शारदा चिटफंड स्कैम में सबूतों को नष्ट करने में भूमिका को लेकर राजीव कुमार सीबीआई के निशाने पर हैं। उनसे पूछताछ करने गई सीबीआई टीम के 5 अधिकारियों को कोलकाता पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। सीएम ममता बनर्जी भी इसके विरोध में धरने पर बैठ गई थी।