कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘डरने की कोई जरूरत नहीं है. मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है. वही होता है जो मंजूर ए खुदा होता है. जब सूर्य निकलता है तो इसकी किरणें बहुत कठोर होती हैं लेकिन बाद में वह वापस भी चली जाती हैं. इसलिए डरो मत. जितनी तेजी से उन्होंने ईवीएम कैप्चर की हैं, उतनी ही जल्दी वह चले भी जाएंगे.’ ममता ने कहा, ‘त्याग का नाम है हिंदू, ईमान का नाम है मुसलमान, प्यार का नाम है ईसाई, सिखों का नाम है बलिदान. ये है हमारा प्यारा हिंदुस्तान. इसकी रक्षा हम करेंगे. जो हमसे टकराएगा वो चूर-चूर हो जाएगा. ये हमारा नारा है.’ बता दें कि बीती रात ही तृणमूल कांग्रेस के वार्ड अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या हो गई. हमला करने वाले 3 लोग बाइक से आए थे. इससे पहले पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में तृणमूल कांग्रेस के विधायक सत्यजीत बिस्वास की हत्या हो गई थी और इस मामले में भाजपा नेता मुकुल राय समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इससे पहले तृणमूल कांग्रेस नेता और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने भी बीजेपी पर निशाना साधा था.
उन्होंने दावा किया, ‘बीजेपी (BJP) के ‘जय श्री राम’ के नारे से टीआरपी कम हो गई है और उन्होंने पार्टी को ‘जय महाकाली’ के नारे के साथ आने को कहा. बता दें कि बीजेपी और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बीच ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने पर विवाद चल रहा है. अभिषेक बनर्जी ने कहा, ‘बीजेपी ने अपना नारा ‘जय श्री राम’ की जगह ‘जय महाकाली’ करने का फैसला किया है क्योंकि राम की टीआरपी कम हो गई है. वे(बीजेपी) धर्म को राजनीति के साथ मिला रहे हैं.’ गौरतलब है कि टीआरपी का मतलब टेलिविजन रेटिंग प्वाइंट होता है और इससे किसी चैनल की लोकप्रियता का पता लगता है.