ब्रेकिंग:

ममता बनर्जी को झटके पर झटका: TMC के कई नेता और एक विधायक बीजेपी में शामिल

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक विल्सन चांपरामैरी और दक्षिण दिनाजपुर की एक स्थानीय इकाई की अध्यक्ष समेत कई अन्य पार्टी नेता सोमवार को बीजेपी (BJP) में शामिल हो गये. बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय, पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष तथा पार्टी महासचिव और राज्य के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस के नेता पार्टी में शामिल हुए. तीन बार के विधायक विल्सन पश्चिम बंगाल में कलचीनी विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते हैं. रॉय ने तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के बीजेपी में शामिल होने को भूकंप करार देते हुए कहा कि दक्षिण दिनाजपुर की एक स्थानीय इकाई की अध्यक्ष लिपिका रॉय समेत लगभग सभी सदस्य भी पार्टी में शामिल हो गये.

बता दें लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस विधायकों एवं नेताओं का पाला बदलने का सिलसिला जारी है. इससे पहले बीते सप्ताह के सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक सहित 12 पार्षदों ने दिल्ली में बीजेपी का दामन थाम लिया था. मालूम हो कि ममता बनर्जी और बीजेपी में लोकसभा चुनाव से ही तनातनी चल रही है. लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने बंगाल में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि चुनाव के नतीजों के बाद 40 विधायक भाजपा में शामिल होंगे. पीएम मोदी ने कहा था कि ये विधायक लगातार उनके संपर्क में हैं. इसके बाद बीजेपी के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि टीएमसी विधायक किश्तों में भाजपा ज्वाइन करेंगे.

Loading...

Check Also

केजरीवाल की राह पर पीके के पदचिन्ह : अतुल मलिकराम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : “बिहार का चुनाव हम 2025 में जीतना चाहते हैं या …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com