अशाेक यादव, लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जीत को लेकर ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि, ये जो ममता दीदी जी की जीत है, वहीं तो सत्यमेव जयते की रीत है।
बता दें कि रविवार को पश्चिम बंगाल में भवानीपुर सीट पर हुए उपचुनाव के बाद मतगणना हो रही है। यहां से ममता बनर्जी अपने प्रतिद्वंदी से काफी आगे चल रही हैं।
ये जो ‘ममता दीदी जी’ की जीत है
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 3, 2021
वही तो ‘सत्यमेव जयते’ की रीत है@MamataOfficial @AITCofficial
रतलब है कि बीजेपी ने इस सीट पर अपनी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को उतारा है। इससे पहले बीजेपी ने जीत के तमाम दावे किए थे। लेकिन फिलहाल ममता बनर्जी 34 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रही हैं। इस तरह उनकी जीत तय मानी जा रही है। वहीं, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी की संभवित जीत के लिए उन्हें पहले से ही बधाई दे दी है।
यूपी में विधानसभा चुनाव होने हैं और अखिलेश यादव बीजेपी पर वार करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। ममता की जीत को लेकर वे उत्साहित नजर आ रहे हैं। वहीं, भवानीपुर सीट पर पूरे देश की नजर लगी हुई है, क्योंकि यहां से खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उम्मीदवार हैं। अगर उन्होंने बंगाल के मुख्यमंत्री पद पर बने रहना है तो यह चुनाव उन्हें जीतना ही होगा।