विशाखापत्तनम: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। इस मौके पर उन्होंने बीजेपी से जुड़े संगठनों से आम चुनावों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी प्रमुख अमित शाह का समर्थन नहीं करने की अपील की। चंद्रबाबू नायडू की तेदेपा द्वारा आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा को पश्चिम बंगाल में एक भी सीट नहीं मिलेगी और भगवा पार्टी 543 सदस्यीय लोकसभा में 125 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “भाजपा से जुड़े संगठनों से मैं अनुरोध करना चाहती हूं कि अगर आप देश को प्यार करते हैं तो नरेंद्र मोदी और अमित शाह का समर्थन मत कीजिए।” ममता बनर्जी ने कहा, “यह खास चुनाव है। देश के लिए लड़ने वाले बहुत लोग नहीं हैं, कृपया चंद्रबाबू नायडू को वोट कीजिए। मोदी और शाह हर किसी पर धौंस जमा रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा, “यह एक विशेष चुनाव है। आपको यह सोचना चाहिए कि आप किसको वोट देते हैं। हम नरेंद्र मोदी को जीतने नहीं देंगे। दिल्ली में जनता की सरकार होगी।
आप जीतने के बाद की चिंता मत करो, हमारे पास पीएम पद का उम्मीदवार है।” वहीं, इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा, ” पीएम मोदी ने आजादी के बाद से ‘सबसे भ्रष्ट’ सरकार का नेतृत्व किया है। उन्होंने बीजेपी प्रमुख अमित शाह के साथ मिलकर 5 सालों में देश को धर्म के आधार पर बांटने का काम किया है। पाकिस्तान भी 70 साल में यह काम नहीं कर सका है।” पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने रविवार को विपक्षी दलों से नरेंद्र मोदी सरकार को केंद्र की सत्ता से हटाने के लिए छोटे-छोटे मतभेदों को दरकिनार कर हाथ मिलाने का आग्रह भी किया।