ब्रेकिंग:

मप्र आशा उषा संयोगिनी संगठन ने मुख्यमंत्री को अपनी मांगो से कराया अवगत

राहुल यादव, भोपाल। मप्र आशा उषा संयोगिनी संगठन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर अपनी मांगो से अवगत कराया है संगठन की अध्यक्ष विभा श्रीवास्तव का कहना है कि प्रदेश की आशा उषा सहयोगिनी को वर्ष 2006 में नियुक्ति किया गया था बावजूद इसके उनको किसी भी प्रकार का मानदेय नही दिया जा रहा है। जबकि उनकी बदौलत म.प्र. में मातृ-ंमृत्यु, शिशु मृत्यु दर कम करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है संगठन ने सात मांगो पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ध्यान आकर्षित कराया है।
मप्र आशा उषा संयोगिनी संगठन की मांग:-1- आशा सहयोगी को 30 दिन का पूरा भुगतान प्रदान किया जाये। 2- आशा सहयोगी को पेट्रोल भत्ता बढाया जाये क्योकि उनके पास 15-16 गांव की जिम्मेदारी रहती है3- आशा एवं सहयोगी कर्मचारी को शासकीय कर्मचारी मान्य किया जाये। 4- आशा कार्यकर्ताओँ को प्रत्येक गांव में आरोग्य केन्द्र पृथ्क किया जाये. 5- आशा कार्यकर्ता 9 माह तक गर्भवती माता का ध्यान रखकर उनकी डिलेवरी कराती है इसलिए उसका पारितोषिक 600 के स्थान पर 1200 रुपये किया जाये।6- आशा सहयोगी को 15,000 एवं आशा कार्यकर्ता को 10,000 प्रतिमाह फिक्स मानदेय दिया जाये7- शहरी आशा एवं ग्रामीण आशा कार्यकर्ताओं को समान वेतन दिया जाये। 

Loading...

Check Also

मजबूरियों में दम तोड़ता बचपन…. : अतुल मलिकराम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : एक सर्द सुबह बस स्टेशन पर बैठा मैं अपनी बस …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com