नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह सत्ता में नहीं बल्कि सिर्फ़ लोगों की सेवा में रहना चाहते हैं। पीएम मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में आज आयुष्माण भारत योजना के एक लाभार्थी से बात करते हुए इसके फायदे पूछे। लाभार्थी ने कहा कि मुझे बहुत फायदा हुआ मैं आपको हमेशा सत्ता में देखना चाहता हूं।
इस पर पीएम मोदी ने कहा कि आप मुझे सत्ता में रहने की शुभकामनाएं मत दीजिए, मैं आज भी सत्ता में नहीं हूँ और भविष्य में भी सत्ता में जाना नहीं चाहता हूं। मैं सिर्फ सेवा में रहना चाहता हूं, मेरे लिए ये पद, ये प्रधानमंत्री सारी चीजें ये सत्ता के लिए है ही नहीं, सेवा के लिए है।
आयुष्मान भारत योजना ग़रीबों की भलाई के लिए ही है। उन्होंने लाभार्थी से बात करते हुए कहा कि अपने आस पास के लोगों को कहिये कि वे भी आयुष्मान भारत का कार्ड बनवा लें ताकि परिवार में पता नहीं कब क्या मुसीबत आ जाये और आज ग़रीब दवाई के कारण परेशान रहे यह तो ठीक नहीं है। अब पैसों के कारण वो दवाई न ले या बीमारी का उपाय न करें तो ये भी बड़ी चिंता का विषय है।