लखनऊ। क्षत्रिय समाज हमारा स्वाभिमान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व क्षत्रिय समाज के नेता मनोज सिंह चौहान ने कहा हजारो क्षत्रिय युवाअेां के साथ अयोध्या कूच करेंगे। श्रीरामचन्द्र क्षत्रिय समाज में जन्मे थे इसलिए हम क्षत्रिय हर हाल में राम मन्दिर बने यही कामना करते है। आज देश में केन्द्र में व राज्य में भाजपा की सरकार है। ऐसे में अब भी राम मंदिर का भव्य निर्माण न हुआ तो यह बीजेपी के लिए शर्म की बात होगी। आज देश में राम मंन्दिर निर्माण के पक्ष में देश का लाखों मुस्लिम वर्ग भी हिन्दुओं के साथ खड़ा है।
ऐसे में अब राम मन्दिर का भव्य निर्माण न हुआ तो यह बीजेपी के लिए शर्म की बात होगी। आज देश में राम मंदिर निर्माण के पक्ष में देश का लाखों मुस्लिम वर्ग भी हिन्दुओं के साथ खड़ा है। ऐसे में अब राम मन्दिर का निर्माण में देरी नही होनी चाहिए। राम मन्दिर निर्माण के लिए देश की जनता व खास तौर से साधु संतो में जो जोश दिखाई दे रहा है। वह यह दर्शाता है कि राम मन्दिर का निर्माण होकर रहेगा। देश भर में पहुँच रहे रामभक्त लगता है कोई सुखद सूचना लेकरी ही लौटेंगे। हम क्षत्रिय अब श्री रामलला को अब और टेन्ट व धुल में नहीं रहने देंगे। चाहे इसके लिए जो कुर्बानी देनी पड़े। राम मन्दिर का भव्य निर्माण करके रहेंगे।