दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने पार्टी कार्यकर्त्ताओं को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि अभी से कमर कस लें और दिल्ली में केजरीवाल की सरकार का तख्ता पलट करने की तैयारी में जुट जाएं। तिवारी रविवार को अपने उत्तर पूर्व लोकसभा क्षेत्र पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यहां रोड शो किया और वोटर्स का धन्यवाद दिया। इस दौरान तिवारी ने कहा कि अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारियों में जुट जाओं। उन्होंने कहा कि इस बार दिल्लीवासी झूठे केजरीवाल को पूरी तरह से सत्ता से बाहर करेगी। तिवारी ने कहा कि सीएम केजरीवाल पिछले 55 महीनों से बोलता आ रहा कि हमें केंद्र ने दिल्ली में काम नहीं करने दिया और अब वह कह रहा है कि हम फिर से दिल्लीवालों का दिल जीतेंगे, भला वे बताएं कि 5 महीने में कैसे काम करेंगे।
मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल झूठ बोलता आया कि दिल्ली के काम करेंगे जबकि चुनावों के नजदीक आने पर उनको यह सब वादें याद आते हैं। लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सातों सीटों पर कब्जा करने वाली भाजपा का अगला टारगेट दिल्ली विधानसभा में जीत हासिल करना है और इसके लिए उसने अभी से रणनीति तैयार करनी शरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 2020 के फरवरी में पूरा हो रहा है, इस साल के आखिर में दिल्ली के चुनाव का ऐलान हो सकता है। साल 2015 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने 70 विधानसभा सीटों में से 67 सीटों पर जीत हासिल की थी।