ब्रेकिंग:

मनोज तिवारी ने अपनी ही पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी को भेजा नोटिस, दुर्व्यवहार एवं मारपीट करने का है आरोप

दिल्ली: 31 अक्टूबर को दिल्ली बीजेपी की तरफ से आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के समर्थकों ने मारपीट की। मामले को लेकर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस भेजा है। और पूछा है कि क्यों ने आपके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। जिसमें कहा गया है कि “इस पत्र के माध्यम से मैं आपको सूचित करता हूं कि गत 31 अक्टूबर को आपके क्षेत्र में पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम रन फॉर यूनिटी के दौरान मंज पर आपके जिलाध्यक्ष एवं जिला सह-प्रभारी के साथ गाली-गलौज एवं आपके सहयोगी, आपके परिवार के सदस्यों के द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की घटनाएं विगत कई दिनों से समाचार पत्रों में छप रही हैं। पत्र में आगे लिखा हुआ है, दुर्व्यवहार एवं मारपीट करने का आरोप आप पर एवं आपके परिवार के सदस्यों एवं सहयोगियों पर लगाया जा रहा है। उपरोक्त आरोप काफी गंभीर हैं और पार्टी जानना चाहती है कि क्यों ने आपके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।

आप अपना पक्ष आगामी दस दिनों के अंदर पार्टी के समक्ष प्रस्तुत करें। इस मामले को लेकर सांसद रमेश बिधूड़ी का कहना है कि जिस समय मारपीट की घटना हुई। उस समय मैं संसद भवन में था। उन्होंने कहा कि मुझे अपनी पार्टी पर पूरा भरोसा है और उन्हें उम्मीद है कि मामले में निष्पक्ष कार्रवाई होगी। दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि 31 अक्टूबर को रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के तहत संगम विहार इलाके में रमेश बिधूड़ी और पूर्वांचल मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष चंदन चौधरी के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। इस घटना के बाद बीजेपी में दो फाड़ का मामला तूल पकड़ने लगा। इस घटना के बाद पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष मनीष सिंह ने कहा कि वह अपने लोगों के साथ खड़े हैं, लेकिन यह घटना पूर्वांचल और गुर्जर के बीच की नहीं है। इसे पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच की ही लड़ाई माना जाना चाहिए।

Loading...

Check Also

महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुविधाओं पर पूरा फोकस, रेलवे बोर्ड में वार रूम : वैष्णव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / नई दिल्ली : केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com