अशाेक यादव, लखनऊ। गोरखपुर के होटल में पुलिसकर्मियों की पिटाई से दम तोड़ने वाले प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता के हत्यारोपियों पर शिकंजा कसता जा रहा है। फरार चल रहे पुलिसवालों पर घोषित किया गया 25-25 हजार का इनाम 24 घंटे के भीतर एक-एक लाख का कर दिया गया। निलंबित होने के बाद से हत्यारोपित फरार चल रहे हैं।
घटना की जांच कर रही एसआईटी टीम की सदस्य और डीसीपी साउथ रवीना त्यागी ने बताया कि बर्रा-3 के जनता नगर निवासी मनीष की मौत के मामले में फरार चल रहे हत्यारोपित तत्कालीन इंस्पेक्टर अमेठी के मुसाफिरखाना निवासी जेएन सिंह, बलिया निवासी तत्कालीन एसआई अक्षय मिश्रा, जौनपुर बक्सा निवासी एसआई विजय यादव, मिर्जापुर निवासी एसआई राहुल दुबे, गाजीपुर निवासी मुख्य आरक्षी कमलेश यादव और गाजीपुर निवासी आरक्षी प्रशांत कुमार को सस्पेंड किया जा चुका है।
इन लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छह टीमें लगी हैं पर अभी तक सुराग नहीं लग सका। इसे देखते हुए शनिवार को इनामी राशि बढ़ाई गई। इन पुलिसकर्मियों की फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल की गई है। डीसीपी के मुताबिक आरोपितों के बारे में सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और उसकी सुरक्षा का जिम्मा भी कमिश्नरेट पुलिस लेगी।
इन अफसरों को फोन या व्हाट्सएप पर दें सकते सूचना
रवीना त्यागी का कहना है कि फरार पुलिसकर्मियों के बारे में कोई भी सूचना मिलती है तो एसआईटी टीम के जांच अधिकारी अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय आनंद प्रकाश तिवारी के मोबाइल नंबर-9454400684 और अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम बृजेश कुमार के मोबाइल नंबर 9454401074 पर दे सकते हैं।