ब्रेकिंग:

मनाली: सीजन का पहला हिमपात, पहाड़ों पर तीन दिन से बर्फबारी जारी

शिमला: हिमाचल के पहाड़ों पर तीन दिनों से रुक-रुककर बर्फबारी के बीच मनाली में भी सीजन का पहला हिमपात हो गया है। पर्यटन नगरी मनाली में बुधवार शाम को हल्का हिमपात हुआ। बर्फ के फाहों में पर्यटकों ने देर शाम तक लुत्फ उठाया। इसी बीच, रोहतांग समेत प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में तीसरे दिन भी बर्फबारी का दौर जारी रहा। शिमला के अतिरिक्त प्रदेश के कई इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई। मौसम के इस बदले मिजाज के चलते प्रदेश में ठंड बढ़ गई है। जनजातीय जिलों किन्नौर और लाहौल-स्पीति में पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है। प्रदेश में तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डा. मनमोहन सिंह का कहना है कि हिमाचल में वीरवार को मौसम साफ हो जाएगा। बुधवार को रोहतांग पर 30, कोकसर में 15, सिस्सू में 10, मढ़ी में 15, कुंजुम में 35, बारालाचा में 40, जलोड़ी  दर्रा में 10 और शिकुंला दर्रा में 40 सेंटीमीटर बर्फबारी रिकॉर्ड की गई। मनाली में फाहे ही गिरे। बर्फबारी के कारण जलोड़ी दर्रा से बस सेवा बंद हो गई है। चंबा, मंडी, कुल्लू और कांगड़ा के पहाड़ी क्षेत्रों में भी ताजा हिमपात हुआ है। बारिश और बर्फबारी से किसानों और पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को राहत मिली है।

Loading...

Check Also

महाराष्ट्र में कांग्रेस से 1800 उम्मीदवारों ने विधानसभा टिकट के लिए ठोका दावा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : महाराष्ट्र में कांग्रेस इकाई को राज्य विधानसभा चुनाव के लिए …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com