अशाेक यादव, लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बृहस्पतिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कोविड-19 के टीके की पहली खुराक ली।अपनी पत्नी गुरशरण कौर के साथ एम्स पहुंचे थे। गुरशरण ने भी कोरोना का टीका लगवाया।
पूर्व प्रधानमंत्री से जुड़े सूत्रों ने बताया कि 88 वर्षीय मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी को भारत बायोटेक द्वारा निर्मित टीके ‘कोवैक्सीन’ की खुराक दी गई। टीका लगवाने के बाद सिंह और उनकी पत्नी करीब आधे घंटे तक एम्स में रहे और फिर घर लौट गए।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली। सीतारमण ने ट्वीट किया, ”आज सुबह कोविड-19 टीकाकरण के तहत टीके की पहली खुराक ली।” उन्होंने नर्स सिस्टर राम्या पीसी को देखभाल और पेशेवर रवैये के लिये धन्यवाद भी दिया।