मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजे आज जारी होंगे। मतगणना केंद्रों पर वोटों की काउंटिंग शुरू हो गई है। अभी तक 27 सीटों का रुझान सामने आ चुका है। इसमें बीजेपी को 17 सीटों पर बढ़त मिली है, वहीं कांग्रेस को 10 सीट पर बढ़त मिली है।
आपको बता दें कि ये अभी रुझान है, पल-पल में तस्वीर बदलती नजर आ सकती है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी, इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती की जाएगी। इन नतीजों से साबित होगा कि छह महीने पहले खोई सत्ता को कांग्रेस वापस पाने में कामयाब होगी, या फिर भाजपा अपनी सत्ता बचा पाएगी।
यही नहीं यह उपचुनाव कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए भी बहुत अहम हैं। 28 में से 16 सीटें सिंधिंया के प्रभाव वाले ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की हैं। मध्य प्रदेश में इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब 28 सीटों पर हुए उपचुनाव सत्ता का भविष्य तय करेंगे। मध्यप्रदेश के 19 जिलों में 28 विधानसभा क्षेत्रों में 3 नवंबर को हुए उप चुनाव के लिए मतगणना आज 8 बजे से शुरू होगी।
डबरा से मंत्री इमरती देवी 323 वोटों से आगे हैं। पहले राउंड की मतगणना लगभग पूरी हो चुकी है वहीं कमल नाथ के आइटम बयान के बाद सबसे ज्यादा हॉट सीट है डबरा। सुरखी सीट पर 3093 वोटों से पहले राउंड में गोविन्द सिंह राजपूत आगे हैं जबकि पहले राउंड के बाद ब्यावरा से बीजेपी उम्मीदवार नारायण सिंह पंवार 1000 वोट से आगे हैं। हाटपीपलिया के पहले राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर सिंह बघेल 1171 वोटों से आगे हैं जबकि दिग्विजय सिंह के गढ़ राजगढ़ में भी कांग्रेस पीछे है।
- देवास में काउंटिंग स्थल पर विवाद के बाद काउंटिंग रुकी, भाजपा जिलाध्यक्ष लेकर गए थे मोबाइल, कांग्रेस की आपत्ति के बाद रुकी मतगणना।
- शुरुआती रुझान में सुवासरा विधानसभा क्षेत्र से कैबिनेट मंत्री भाजपा उम्मीदवार हरदीपसिंह डंग अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के राकेश पाटीदार से तीसरे राउंड में 4098 मतों से आगे चल रहे है।
- पूर्व CM कमलनाथ ने हनुमान मंदिर में की पूजा अर्चना की।
- रुझानों में ग्वालियर सीट पर भाजपा से प्रद्युम्न सिंह आगे चल रहे हैं, डबरा से इमरती देवी आगे
- रुझानों में सुवासरा सीट पर बीजेपी के हरदीप सिंह डंग आगे
- रुझानों में बीजेपी की सुमित्रा कास्डेकर नेपानगर सीट से आगे चल रही हैं।
- पहला रुझान बीजेपी के पक्ष में, सांवेर से बीजेपी के तुलसी सिलावट आगे चल रहे हैं।
- सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी, इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती की जाएगी। थोड़ी देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे।
- 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के मतगणना केंद्रों पर वोटों की काउंटिंग शुरू हो गई है।
- बीजेपी को बहुमत का आंकड़ा पूरा करने के लिए 28 में से सिर्फ 8 विधायकों की ही जरूरत है।
- मतगणना केंद्रों पर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, सुरक्षा के भी पूरे इंतजाम हैं।
- विधानसभा में 15 ग्वालियर में 30 राउंड, 16 ग्वालियर पूर्व में 32 और डबरा 19 में 24 राउंड की गणना होगी।
- मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा में वर्तमान में भाजपा के 107, कांग्रेस के 87, बसपा के दो, सपा का एक और चार निर्दलीय विधायक हैं। राज्य में इस वर्ष मार्च में कांग्रेस के 22 विधायकों ने त्यागपत्र दे दिया था जिससे अल्पमत में आई कमलनाथ सरकार गिर गई थी। इनमें अधिकांश विधायक ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक थे, जो बाद में भाजपा में शामिल हो गए। सिंधिया स्वयं भी मार्च में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गये थे।
मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सुरक्षा के लिए मतगणना स्तल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही चुनाव आयोग वेबकास्टिंग के जरिए कई मतगणना केंद्रों पर कड़ी नजर रखेगा। ग्वालियर और चंबल संभाग की 16 सीटों की संवेदनशीलता को देखते हुए यहां मतगणना केंद्र पर अतिरिक्त बल तैनात करने का फैसला लिया गया है।
इन सीटों पर हुए हैं उपचुनाव
मध्य प्रदेश में जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी, अंबाह, मेहगांव, गोहद, ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, डबरा, भांडेर, करैरा, पोहरी, बामोरी, अशोकनगर, मुंगावली, सुरखी, मलहरा, अनूपपुर, सांची, ब्यावरा, आगर, हाटपिपल्या, मांधाता, नेपानगर, बदनावर, सांवेर और सुवासरा विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए हैं। आज 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों की संबंधित जिला मुख्यालयों पर होनी वाली मतगणना में ग्वालियर पूर्व में सबसे अधिक और अनूपपुर में सबसे कम राउंड होंगे।
कोविड-19 को देखते हुए मतगणना स्थल पर गाइडलाइंस
इस बार चुनाव आयोग ने जहां चुनाव के लिए कोविड-19 गाइडलाइंस के निर्देश दिए, वहीं मतगणना के दौरान भी कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा। इस दौरान प्रत्याशी के निर्वाचन अभिकर्ता एवं एक मतगणना एजेंट मतगणना के कमरे में आयोग के निर्देशानुसार उपस्थित रह सकते हैं।
कोविड-19 महामारी को देखते हुए इस बार उपचुनाव की तरह ही काउंटिंग के लिए भी चुनाव आयोग ने विस्तृत गाइडलाइंस जारी की है। मतगणना केंद्र पर कोई भी बिना मास्क के नहीं जाएगा। इसके साथ ही आने वाले सभी व्यक्ति का तापमान भी चेक किया जाएगा। इस बार कंट्रोल यूनिट से इसके नतीजे बड़ी स्क्रीन पर दिए जाएंगे ताकि बड़ी संख्या में मतगणना एजेंटों का एक साथ जमा होने से बचा जा सके।