ब्रेकिंग:

मध्य प्रदेश : समय से पहले ही समाप्त हुई ‘जनआशीर्वाद रथयात्रा’, शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में की घोषणा

लखनऊ/भोपाल: मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी बहुचर्चित ‘जनआशीर्वाद रथयात्रा’ जबलपुर में समाप्त कर दी. चौहान ने इससे पहले अपनी इस ‘जनआशीर्वाद रथयात्रा’ में राज्य की 230 विधानसभा सीटों में से मात्र 187 सीटें कवर की. चौहान ने यह रथयात्रा 14 जुलाई को उज्जैन के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना करके शुरू की थी. इस यात्रा का उद्देश्य जनता का आशीर्वाद प्राप्त करना था. यात्रा शुरू होने से पहले बीजेपी ने ऐलान किया था कि यह राज्य की सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगी, लेकिन केवल 187 विधानसभाओं क्षेत्रों को कवर करने के बाद जबलपुर में इसका समापन कर दिया गया. मध्यप्रदेश में 28 नवम्बर को विधानसभा चुनाव होना है और मतगणना 11 दिसम्बर को होगी.समय से पूर्व समाप्त हुए यात्रा पर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने एक ट्वीट करके इस घटनाक्रम का मखौल उड़ाया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘घोषणा तो की थी चुनाव तक चलाएंगे…लेकिन ज़बरन आशीर्वाद यात्रा को आख़िर कब तक खींचते. जनता नदारद, सरकारी भीड़ नदारद, विरोध जारी और अब तो भाजपाई भी नदारद होने लगे थे. वही पुराने भाषण. करा कुछ नहीं, बस ये करेंगे वो करेंगे…झूठे सपने, झूठे वादे. जनता भी इस हक़ीक़त को समझ चुकी थी.’’

हालांकि, बीजेपी ने कहा कि यात्रा समाप्त करने की कोई तिथि तय नहीं की गई थी. बीजेपी उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कहा कि इस यात्रा को समाप्त करने की कोई तिथि तय नहीं की गई थी. उन्होंने बताया कि चौहान 28 नवम्बर को होने वाले मतदान से पहले बची हुई 43 विधानसभा क्षेत्रों का भी दौरा करेंगे. झा ने कहा कि चुनावी रणनीति, टिकट चयन को अंतिम रूप देने और प्रदेश बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति की निर्णायक बैठकों में मुख्यमंत्री को शामिल होना है. इसलिए यह यात्रा समाप्त की गई है.

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com