ब्रेकिंग:

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 : ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के खराब होने को लेकर दिग्विजय ने जताया संदेह

भोपाल :  मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 के लिए आज 27 नवंबर 2018 यानि बुधवार को 230 सीटों पर सुबह मतदान शुरू हो गया है, जो शाम पांच बजे तक चलेगा। राज्य में कई जगहों पर ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के खराब होने की खबंरे आई। जिसके बाद उन्हें बदल दिया गया है। लेकिन कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने जो मशीने बदली गई हैं उनपर संदेह जताया है।

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर दो प्वाइंट लिखे हैं।

1- लिखा जो मशीन ख़राब होती है और जो उसके स्थान पर बदली जाती हैं उनके नम्बर ज़रूर नोट कर लें।
2- जो नई मशीन आती हैं उसे वोटिंग चालू करने के पूर्व 50-100 वोट डाल कर चेक जरूर करें। बता दें कि एमपी में 2899 उम्मीदवार मैदान में हैं, इनकी किस्मत का फैसला 5 करोड़ 4 लाख 95 हजार 251 मतदाता करेंगे जिसमें 2 करोड़ 41 लाख 30 हजार 390 महिलाएं और 1389 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर 2018 को आएंगे।

227 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक और बालाघाट जिले के तीन नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों परसवाड़ा, बैहर एवं लांजी में सुबह 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक मतदान होगा. चुनाव में कुल 5,04,95,251 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इनमें 2,63,01,300 पुरुष, 2,41,30,390 महिलाएं एवं 1,389 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. इनमें से 65,000 सर्विस मतदाता डाक मतपत्र से पहले ही मतदान कर चुके हैं. बाकी 5,04,33,079 मतदाता आज अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.

Loading...

Check Also

यूपी एनसीसी वर्ष 1857 में शहीद सैनिकों एवं नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए चलाएगा साइकिल अभियान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : भारतीय गणतंत्र के 75वें वर्ष में, यूपी एनसीसी निदेशालय …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com