मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 के चुनाव प्रचार के लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी ने पूरी ताकत झौंक दी है। वहीं प्रदेश में कांग्रेस ने अभी तक सीएम पद के लिए किसी के भी नाम का खुलासा नहीं किया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमल नाथ ने सीएम पद की दावेदारी से इंनकार कर दिया है। उन्हेंने सीएम पद की दावेदारी से इंनकार करते हुए कहा कि मुझे मुख्यमंत्री बनने की भूख नहीं है। मुझे भूख है तो बस इस बात की कि, प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रहे।
मुझे भूख है तो इस बात की कि, प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बने। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018: कमल नाथ ने सीएम पद की दावेदारी से किया इंनकार, बोले- मुझे सीएम बनने की भूख नहीं इसके अलावा उन्हेंने यह भी कहा कि अगर कांग्रस पार्टी सत्ता में आई तो राहुल गांधी कहेंगे कि ज्योतिरादित्य सिंधिया एमपी के सीएम बनें तो ज़रूर बनेंगे। यह सारी बातें कमलनाथ ने एक न्यूज चैनल के एजेंडा प्रोग्राम में कही। बता दें कि मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए 28 नवंबर को मतदान होगा। लेकिन अभी तक कांग्रेस ने सीएम पद के उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ सीएम पद की रेस में सबसे आगे बताए जा रहा हैं। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रदेश में चुनावी रैली में ऐलान कर चुके हैं कि हम मध्य प्रदेश का चुनाव शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में लड़ रहे हैं लेकिन कांग्रेस के पास सीएम पद के लिए कोई चेहरा नहीं है।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018: कमल नाथ ने सीएम पद की दावेदारी से किया इंनकार, बोले- मुझे सीएम बनने की भूख नहीं
Loading...