ब्रेकिंग:

मध्य प्रदेश में 230 सीटों पर रूझान, बुधनी से CM शिवराज सिंह आगे, इन चार राज्‍यों में कांग्रेस को बढ़त

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 के परिणाम  के लिए मतगणना सुबह से जारी है। 31 जिलों की 230 विधानसभा सीटों पर बैलेट पेपर पर गिनती जारी है इसके बाद सभी सीटों पर ईवीएम से गिनती शुरू होगी।

  • मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी इंदौर की राऊ विधानसभा सीट से करीब 2,300 मतों से पीछे
  • मध्य प्रदेश में 230 सीटों पर रूझान आ गए हैं। इसमें बीजेपी 109 और कांग्रेस 109 और अन्य 12
  • बुधनी से सीएम शिवराज सिंह आगे चल रहे
  • रुझानों में सतना सीट से कांग्रेस के सिद्धार्थ आगे
  • रुझानों में टिमरनी से बीजेपी के संजय शाह आगे
  • अखिलेश यादव ने कहा कि जब एक और एक मिलकर ग्यारह बनते हैं तब बड़े-बड़ों की सत्ता नौ दो ग्यारह हो जाती है
  • पीएम मोदी ने पांच राज्यों के चुनाव नतीजों की समीक्षा के लिए बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक बुलाई है
  • दिग्विजय सिंह ने रूझानों के दौरान कहा कि अभी कहना जल्दबाजी, मुझे भरोसा एमपी में इस बार कांग्रेस की सरकाऱ
  • शरद यादव बोले, राहुल गांधी बड़े नेता के तौर पर उभरे हैं
  • मध्य प्रदेश में 225 सीटों पर आए रूझानों में बीजेपी 109 और कांग्रेस 109 और अन्य 7
  • मध्य प्रदेश में 222 सीटों पर आए रूझानों में बीजेपी 108 और कांग्रेस 106 और अन्य 8
  • मध्‍य प्रदेश में 2017 सीटों पर रूझान आए, बीजेपी 101, कांग्रेस 108 और अन्य 8 पर आगे
  • मध्‍य प्रदेश समेत चार राज्‍यों में कांग्रेस को बढ़त
  • दिग्‍विजय सिंह बोले- मध्‍य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी
  • कांग्रेस 104 और बीजेपी 98 और अन्य 5 सीटों पर आगे
  • मध्य प्रदेश में शिवराज और कमलनाथ में कांटे की टक्कर, कांग्रेस 98 और बीजेपी 90
  • मध्य प्रदेश के रुझानों में बीजेपी आगे निकली, बीजेपी 83 और कांग्रेस 82
  • 107 सीटों के रुझान आए, बीजेपी 80 और कांग्रेस 82 पर आगे
  • शुरुआती रुझानों में बीजेपी 65 और कांग्रेस 75 पर आगे
  • रुझानों में बीजेपी 42 पर और कांग्रेस 48 पर आगे
  • 230 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू, बुधनी सीट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आगे
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी सीट पर आगे चल रहे
  • 230 सीटों पर वोटों की गिनती जारी, शुरुआती रुझानों में बीजेपी 11 पर और कांग्रेस 12 पर आगे
  • पहले रुझान में बीजेपी 7 और कांग्रेस 4 सीटों पर, भाजपा को मिली बढ़त
  • पहले रुझान में बीजेपी 3 और कांग्रेस 2 से आगे
  • बेलेट पेपर पर वोटों की गिनती शुरू, पहला रुझान थोड़ी देर में
  • 230 सीटों पर 51 जिलों में मतगणना शुरू, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
  • 28 नवंबर को 230 सीटों पर 75 फीसदी वोटिंग हुई थी
  • सुबह से सभी 230 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई।

ईवीएम मशीनों को मतदान केन्द्रों के हिसाब से बाहर निकाला जा रहा है और उन्हें मतगणना केन्द्रों में रखा जा रहा है। सबसे पहले डाक मतपत्रों (वोट पर्ची) की गिनती की जा रही है। चुनाव आयोग से हरी झंड़ी मिलने के बाद ही विजयी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी और प्रमाणपत्र तैयार किए जाएंगे। बता दें कि 2,907 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, मतगणना के बाद इनके राजनीतिक भविष्य का फैसला होना है। मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 सीटों पर 28 नवंबर को मतदान हुए थे और राज्य में करीब 75 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com