ब्रेकिंग:

म.प्र. में सरकारी योजना के तहत घर-घर पहुंचेंगे मोदी और शिवराज

भोपाल: कभी भाजपा ने हर-हर मोदी घर-घर मोदी का नारा लगाया था लेकिन अब इस नारे को हकीकत में ढालते हुए पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह को प्रदेश के हर घर में पहुंचाने की सरकारी योजना शुरु की गई है.

मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत बनने वाले मकानों के प्रवेश द्वार पर जल्‍द ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तस्वीर वाली सेरेमिक टाइल्स लगेंगी. बैतूल शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना 2016-17 में चयनित 761 हितग्राहियों के मकानों में नगरीय प्रशासन के आदेश के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की फोटो वाली टाइल्स लगाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. योजना के तहत हर घर में एक टाइल्स द्वार पर ओर दूसरी टाइल्स किचन में लगाई जाएगी.

प्रधानमंत्री आवास में लगने वाली यह टाइल्स नगरीय निकाय के खर्च से लगाई जाने के निर्देश नगरीय प्रशासन विभाग में जारी कर दिए गए हैं. सरकार की इस योजना से कांग्रेसी आग बबूला हैं और उनका कहना है कि दरवाजे पर स्वास्तिक और रसोई में भगवान की प्रतिमाएं फोटो हटाकर मोदी और शिवराज, भगवान बन बैठे हैं. ये मौलिक अधिकार है कि व्‍यक्‍ति घर पर क्या लगाए और क्या नहीं. मध्यप्रदेश ने देश में सर्वाधिक मकान गरीबों को बना कर दिये हैं।

4 अप्रैल से 5 मई तक चलने वाले ग्राम स्वराज अभियान की में प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण में गरीबों को घर दिए जाएंगे। इन सेरेमिक टाइल्स के जरिए हितग्राही को इस योजना के बारे में पता चलेगा, जिसके तहत आवास निर्माण किया गया है. उन्होंने कहा कि टाइल्स लगाने का आदेश इस माह के पहले सप्ताह में जारी किया गया है. इससे हितग्राही और लोगों को मालूम हो सकेगा कि किसी योजना के तहत मकान का निर्माण किया गया है. दूसरी और बीजेपी के प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी इसमें कुछ भी गलत नहीं देखती है तथा पार्टी की इसमें राजनीति करने की कोई भावना नहीं है.

Loading...

Check Also

जम्मू-कश्मीर का पहला विधानसभा का सत्र प्रारम्भ, आर्टिकल 370 हटाने के खिलाफ प्रस्ताव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जम्मू : छह साल में पहली बार बुलाई गई जम्मू-कश्मीर विधानसभा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com