ब्रेकिंग:

मध्य कमान मुख्यालय द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में “अपनी सेना को जानें ’ मेले का आयोजन

लखनऊ : सेना की मध्य कमान मुख्यालय द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में इसके अन्तर्गत आने वाले परिक्षेत्रों में क्रमवार ‘अपनी सेना को जानें ’ मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मध्य यूपी सब एरिया के तत्वावधान में ‘अपनी सेना को जानें ’ दो दिवसीय [09 एवं 10
अगस्त ] मेले का आयोजन लखनऊ छावनी में सुल्तानपुर रोड स्थित दिलकुशा लाॅन में किया जा रहा है। मेले का उद्घाटन आज मध्य यूपी सब एरिया के जनरल आफीसर कमांडिंग [ जीओसी ] मेजर जनरल प्रवेश पुरी ने किया।सैन्य मेला का मुख्य आकर्षण अत्याधुनिक सैन्य हथियार एवं उपकरण हैं जिनमें आर्टिलरी गन मेकेनाइज्ड इंफैंट्री व्हिकल, आर्मर्ड टैंक एवं इंफैंट्री हथियार शामिल हैं। इस दौरान सेना द्वारा एक स्टाल भी लगाया गया है जिसमें स्कूली बच्चों के लिए सेना भर्ती से जुड़ी सूचनाएॅं उपलब्ध है जिसका उद्देश्य सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करना है। इसके अतिरिक्त सैन्य बैंड धुन का प्रदर्शन भी इस मेले का एक आकर्षण रहा इस मेले में विभिन्न स्कूलों के बच्चों सहित बडी संख्या में लोग उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं।मेले के आयोजन का उद्देश्य सेना के प्रति शहर के युवाओं एवं आम लोगों में जागरूकता लाना तथा सेना की गतिविधियों के बारे में उन्हें जानकारी देना है। इसके अतिरिक्त हमारी मातृभूमि की एकता एवं अखण्डता में सेना की अहम भूमिका व उपलब्धियों के बारे में भी इस मेले के माध्यम से युवाओं एवं जन सामान्य लोगों को रूबरू कराना है। यह मेला 10 अगस्त 2018 तक रहेगा।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com