लखनऊ : लखनऊ छावनी में पराक्रम पर्व के उपलक्ष्य में सेना द्वारा 28 एवं 29 सितंबर 2018 को मध्य कमान के अंतर्गत आनेवाले महत्वपूर्ण सैन्य स्टेशनों – लखनऊ, जबलपुर, बरेली, मेरठ, देहरादून, दानापुर, रायपुर, राॅंची तथा गोपालपुर में शुक्रवार से विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर लखनऊ छावनी में सुल्तानपुर रोड पर स्थित दिलकुशा लाॅन में सैन्य हथियारों एवं उपकरणों एक प्रदर्शनी लगाई गई है जिसमें इंफैंट्री के सैन्य हथियार एवं उपकरण प्रदर्शित किये गये हैं।इस अवसर पर मिलिट्री बैंड का प्रदर्शन , सीमा पर तैनात सैनिकों की जीवनी पर आधारित विडियों का प्रदर्शन, डिजिटल व सेल्फी वाल के उपयोग सहत स्कूली बच्चों को सैन्य प्रशिक्षण केन्द्रों का भ्रमण कराने जैसे कार्यक्रम भी शामिल किये गये हैं।भारतीय सेना के जाबांज सैनिकों की वीरता एवं पराक्रम को प्रदर्शित करने व लोगों को सैन्य सेवाओं से जुड़कर राष्ट्र सेवा के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से यह दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है। लखनऊ छावनी में सुल्तानपुर रोड पर स्थित दिलकुशा लाॅन में सैन्य हथियारों एवं उपकरणों एक प्रदर्शनी लगाई गई है जिसमें इंफैंट्री के सैन्य हथियार एवं उपकरण प्रदर्शित किये गये हैं।सीमा पर तैनात सैनिकों की जीवनी पर आधारित विडियों का प्रदर्शन, डिजिटल व सेल्फी वाल के उपयोग सहत स्कूली बच्चों को सैन्य प्रशिक्षण केन्द्रों का भ्रमण कराने जैसे कार्यक्रम भी शामिल किये गये हैं।
मध्य कमान द्वारा पराक्रम पर्व पर महत्वपूर्ण सैन्य स्टेशनों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन, लखनऊ में शस्त्र प्रदर्शनी आयोजित
Loading...