ब्रेकिंग:

मध्यप्रदेश: सरकार ने शराब, पेट्रोल और डीजल पर पांच प्रतिशत वैट लगाने का किया फैसला

भोपाल: मध्यप्रदेश में भारी बारिश के कारण हुए व्यापक नुकसान के मद्देनजर अतिरिक्त राजस्व जुटाने के लिए राज्य सरकार ने शराब, पेट्रोल और डीजल पर पांच प्रतिशत वैट लगाने का फैसला किया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मॉनसून के दौरान भीषण बारिश के कारण राज्य को 12,000 करोड़ रुपये का अनुमानित नुकसान हुआ. उन्होंने कहा कि अस्थायी रूप से पांच प्रतिशत मूल्य वर्द्धित कर (वैट) लगाया गया है. उन्होंने कहा कि मध्यरात्रि से कीमतों में वृद्धि लागू हो जाएगी. इससे पहले छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट में दी गई रियायत को खत्म कर दिया था. राज्य की कांग्रेस सरकार के इस कदम से वहां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2.25 रुपये की बढ़ोतरी हो गई थी. हालांकि, राज्य सरकार ने दावा किया था कि वैट रियायत हटने के बाद भी सीमावर्ती राज्यों मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और ओडिशा की तुलना में छत्तीसगढ़ में वाहन ईंधन अब भी सस्ता है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मॉनसून के दौरान भीषण बारिश के कारण राज्य को 12,000 करोड़ रुपये का अनुमानित नुकसान हुआ.राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया था कि राजस्व का ध्यान रखते हुए डीजल और पेट्रोल पर वैट की दर पर दी गई रियायत को हटाया है. राज्य सरकार के वाणिज्यिक कर विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की थी.

Loading...

Check Also

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में 6.4 किलोमीटर लंबी जेड – मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, गांदरबल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com