लखनऊ : मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा का चुनावी शंखनाद करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने देश की सुरक्षा, घुसपैठियों की समस्या और किसानों की स्थिति जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों पर शनिवार को जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी सरकार के कार्यों के बारे में सवाल करने के बजाय सत्ता के शीर्ष पर रहीं अपनी चार पीढ़ियों के काम-काज का हिसाब दें. शाह ने यहां दशहरा मैदान में भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा, “राहुल आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के गांव-गांव में घूमकर प्रधानमंत्री से सवाल कर रहे हैं कि उनकी सरकार ने पिछले साढ़े चार साल में क्या किया है? हमें आपको (कांग्रेस अध्यक्ष) जवाब देने की जरूरत नहीं है. लेकिन देश की जनता आपसे (कांग्रेस अध्यक्ष) आपकी चार पीढ़ियों का हिसाब मांग रही है.”चुनाव आयोग ने देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीख की घोषणा कर दी है. मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना 11 दिसंबर को होगी. भाजपा अध्यक्ष शाह ने कहा कि कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारें “वन रैंक, वन पेंशन योजना” लागू करने की सैनिकों की 40 साल पुरानी मांग पूरी नहीं कर सकी. लेकिन मोदी सरकार ने इस योजना को अमली जामा पहनाने हुए सैनिकों को 10,000 करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाया. गुजरे अरसे में बड़े किसान आंदोलनों के गवाह रहे मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा के चुनावी अभियान की शुरूआत करते हुए शाह ने कृषकों के मुद्दे को भी छुआ. उन्होंने कहा, “आपकी सरकारों (कांग्रेस नीत शासनकाल) ने अन्नदाताओं को उनकी उपज का उचित मूल्य नहीं दिया, जबकि वे पिछले 70 साल से इसकी मांग कर रहे थे. लेकिन मोदी सरकार ने रबी और खरीफ फसलों के लिये खेती की लागत का डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य तय कर किसानों की यह मांग पूरी की.”
भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों ने वोट बैंक की राजनीति के लिये देश की सुरक्षा को ताक पर रख दिया. शाह ने कहा, “1990 के दशक में पाकिस्तान के भेजे आतंकवादी सरहद लांघकर जम्मू-कश्मीर में घुसते थे और हमारे जवानों के सिर काटकर ले जाते थे. लेकिन मोदी ने हमारी सेना के रणबांकुरों को सरहद पार भेजा, जिन्होंने ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ कर हमारे जवानों की मौत का बदला लिया.” उन्होंने कहा, “राहुल ने बयान दिया था कि प्रधानमंत्री सैनिकों के खून की दलाली कर रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष को शहादत का मोल पता नहीं है. वरना वह इस तरह के शब्दों का प्रयोग नहीं करते.”
मध्यप्रदेश में अमित शाह ने कहा -प्रधानमंत्री से सवाल नहीं बल्कि अपनी चार पीढ़ियों का हिसाब दें राहुल
Loading...