अशाेक यादव, लखनऊ। मध्यप्रदेश के सीधी जिले के रामपुरनैकिन थाना क्षेत्र में आज यात्री बस के बाणसागर नहर में गिरने के कारण 37 यात्रियों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने प्रारंभिक सूचना के हवाले से बताया कि यात्री बस में लगभग 50 यात्री सवार थे।
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए पांच लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।
रीवा संभाग आयुक्त राजेश जैन ने बताया कि नहर में घटनास्थल से बस को भी निकाल लिया गया है। कुल 37 लोगों की मृत्यु हुयी है, जिनमें से 16 महिलाएं, 20 पुरुष और एक बच्चा शामिल है। सात व्यक्ति शुरूआत में ही किसी तरह नहर से तैरकर निकल आए थे।
उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव कार्य लगभग पूरा हो गया है। हालाकि इस आशंका के चलते कि, कहीं कुछ यात्री नहर में पानी के बहाव में बह तो नहीं गए, आसपास के संभावित क्षेत्रों में भी तलाशी की जा रही है।
बाणसागर बांध जलाशय से जुड़ी इस नहर में 20 फीट से अधिक पानी भरा हाेने की सूचनाएं हैं, हालाकि जलाशय से पानी छोड़ने का कार्य बंद करा दिया गया, जिससे नहर का जलस्तर कम हो सके और राहत एवं बचाव और तेजी से किए जा सकें।
हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं और राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किए गए।
हादसा जिला मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूर हुआ है और कुछ यात्रियों को निकालकर आसपास के अस्पतालों में पहुंचाया गया है। बस सुबह सीधी से रवाना हुयी थी और यह सतना जा रही थी। सुबह लगभग आठ बजे छुहिया घाटी में जाम लगा होने के कारण बस पास ही स्थित दूसरे मार्ग से सतना की ओर रवाना हुयी और बाणसागर बांध परियोजना की नहर में जा गिरी।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के काल कवलित होने पर दुख व्यक्त किया है। शिवराज ने ट्वीट के माध्यम से संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सीधी में सतना जा रही बस के नहर में गिरने से हुए हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के काल कवलित होने के समाचार से बहुत दु:ख हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने और लापता लोगों के सुरक्षित होने की प्रार्थना करता हूं।
शिवराज सिंह चौहान ने सीधी जिला प्रशासन को राहत और बचाव कार्य और तेज करने के निर्देश दिए। शिवराज ने ट्वीट के जरिए बताया कि उन्होंने सीधी कलेक्टर से दुर्घटना के मामले में चर्चा की और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। नहर के जलस्तर को कम करने के लिए बाणसागर की ओर से आने वाले पानी को भी रोक दिया गया है। मौके पर एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम मौजूद है।
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी सीधी जिले में बस के नहर में गिरने पर दुख व्यक्त किया है। कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश में सीधी से सतना जा रही बस के नहर में गिर जाने की दुखद ख़बर सामने आयी है।
कई यात्रियों के हताहत होने की जानकारी सामने आयी है। सरकर से माँग करता हूँ कि तत्काल राहत कार्य प्रारंभ कर बस में फँसे यात्रियों को बचाने के लिये प्रयास हो। पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद की जावे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए पांच लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।