राजस्थान: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी ने मुगल शासक अकबर के बारे में बयान दिया है. जिससे एक नया विवाद पैदा सकता है. सैनी ने कहा, ‘वह(अकबर) औरतों के कपड़ों में मीना बाजार जाता था और वहां दुष्कर्म करता था. बीकानेर की रानी किरन देवी के साथ अकबर ने दुर्व्यवहार किया था.’ उन्होंने कहा, ‘दुर्व्यवहार करने पर रानी ने सम्राट के गले पर तलवार रख दी थी और अकबर को अपने जीवन के लिए रानी से भीख मांगनी पड़ी थी.’ कांग्रेस ने सैनी के इस बयान को समाज में तनाव पैदा करने वाला और इतिहास को विकृत करने वाला बताया है. सैनी ने यह बयान भाजपा के मुख्यालय में महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम के बाद दिया. अकबर महान या महाराणा प्रताप, यह पूछे जाने पर सैनी ने कहा कि किसी व्यक्ति की महानता को उसके चरित्र से आंका जाना चाहिए. सैनी ने कहा, ‘अकबर ने मीना बाजार लगाया और मीना बाजार में सारे काम महिलाएं करती थीं. अकबर छद्म वेश में औरत का वेश बनाकर वहां जाता था और दुष्कर्म करता था.’ हालांकि सैनी ने बाद में कहा, ‘दुष्कर्म से मेरा मतलब छेड़छाड़ है.’ सैनी ने कहा, ‘चरित्र देखना पड़ेगा कि महान कौन हो सकता है.’ इस बीच कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता अर्चना शर्मा ने इस बयान पर कहा है, ‘उन्होंने जैसी भावनाएं व्यक्त की हैं वो बेहद निंदनीय हैं.’
मदन लाल सैनी ने मुगल शासक अकबर के बारे में दिया विवादित बयान, कहा- वह औरतों के भेष में मीना बाजार जाता और वहां दुष्कर्म करता था
Loading...