अशाेक यादव, लखनऊ। चुनाव आयोग के पाबंदियां लगाने के बाद राजनितिक पार्टियों के लिए मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही है। इसी बीच गृहमंत्री अमित शाह ने मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में पूजा अर्चना की। बता दें बीजेपी डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क करने का अभियान चलाया है। इसी के चलते आज घर घर जाकर अमित शाह वोटरों से संवाद करेंगे और मथुरा के बाद दोपहर 3 बजे के अमित शाह ग्रेटर नोएडा में डोर टू डोर कैंपेन करेंगे।
अमित शाह ने एक छोटी सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार में गुंडों का राज होता था। जब यूपी पुलिस ने आजम खान को पकड़ा तो आईपीसी की धाराएं कम पड़ गईं। उन पर इतने सारे केस लग गए। भगवान परशुराम के नाम पर पार्क बनाने का काम किया जा रहा है। मथुरा में दुनियाभर के लोगों को लाने का काम भाजपा ने किया है। शाह ने पूछा कि राजनीति के अंदर जातिवाद और परिवारवाद क्या होना चाहिए? यह सरकारें, जातिवाद और परिवारवाद को लेकर चलीं।
मुफ्त बिजली देने की बात पर अमित शाह ने कही कि उत्तर प्रदेश में ये कहते हैं कि मुफ्त बिजली देंगे। अरे भाई अखिलेश, आप तो बिजली ही नहीं दे पाए, मुफ्त की क्या बात कर रहे हो आप। जो बिजली नहीं दे पाया, वो बिजली मुफ्त दे पाएगा क्या?
अमित शाह ने राधे कृष्ण और कंस की किस्से भी सुनाये और पिछले पांच सालों में अपनी सरकार में हुए बदलावों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 2014 में लोकसभा चुनावों से लेकर अब तक जो भी बदलाव यहां हुए हैं इसके लिए पूरी तरह से यहां की जनता जिम्मेदार क्योंकि इसने बार बार भारतीय जनता पार्टी को खुलकर वोट किया।