बहराइच। आसन्न लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का निरन्तर पुनरीक्षण अन्तर्गत मतदाता सत्यापन और सूचना कार्यक्रम (वीवीआईपी) के तहत भारत निर्वाचन आयोग ने समस्त विधानसभाओं के सभी पोलिंग स्टेशनों पर 23 व 24 फरवरी 2019 को विशेष कैम्प आयोजित किए जाने का निर्देश दिया है। आयोग की ओर से यह भी निर्देश प्राप्त हुए हैं कि ऐसे पोलिंग स्टेशनों जहाॅ पर 18 व 19 वर्ष आयु वर्ग के कम मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हुए हैं, विशेष अभियान के दौरान ऐसे पोलिंग स्टेशनों पर विशेष ध्यान दिया जाए।
यह जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है ।कि आयोग के निर्देशानुसार 23 व 24 फरवरी 2019 को विशेष कैम्प आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर कैम्प आयोजित कराएं। विशेष अभियान के दौरान ऐसे पोलिंग स्टेशनों पर विशेष ध्यान दिया जाय। यह जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आयोग के निर्देशानुसार विशेष कैम्प आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर कैम्प आयोजित कराएं।