भोपाल: बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर पर बड़ा हमला बोलते हुए उन्हें श्रामद्रोही करार दिया है। कैलाश ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, मणिशंकर अय्यर जैसे जुबानी डायरिया से ग्रसित लोग जब भी मुंह खोलेंगे गंदगी ही करेंगे। भगवान राम के जन्मस्थान पर सवाल उठाकर मणिशंकर अय्यर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह और उनकी पार्टी रामद्रोही है। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि दशरथ एक बड़े राजा थे। उनके महल में 10 हजार कमरे थे, लेकिन भगवान राम किस कमरे में पैदा हुए ये बताना मुश्किल है।
दिल्ली में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के एक कार्यक्रम एक शाम बाबरी मस्जिद के नाम में उन्होंने कहा, मंदिर आप जरूर बनाइए अयोध्या में, लेकिन आप कैसे कह सकते हैं कि मंदिर वहीं बनाएंगे। कौन जानता है कि कौन सा कमरा कहां था और इसलिए ये कहना कि भगवान राम यहीं पैदा हुए थे। बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर अपने विवादित बयानों के कारण अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। मणिशंकर अय्यर सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडियाश् द्वारा दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम एक शाम बाबरी मस्जिद के नाम में शिरकत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर को लेकर विवादित बयान दिया।